Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक स्कूल में महज 30 रुपये की चोरी के शक में टीचर ने छात्रा को प्रताड़ित किया और तलाशी लेने के लिए छात्रा के कपड़े तक उतरवा लिए। इतना ही नहीं, जब बच्ची के पास से पैसे नहीं मिले तो उसे गालियां देने के साथ ही जातिसूचक शब्द भी कहे।

दरअसल , यह मामला अमेठी के बहादुरपुर ब्लॉक क्षेत्र में संचालित एक परिषदीय स्कूल में एक छात्रा ने टीचर से 30 रुपये चोरी होने की शिकायत की। इसके चलते पैसे की तलाश में के दौरान पीड़ित छात्रा के कपड़े उतरवा लिए गए।

आज की बड़ी खबरें…

छात्रा की मां ने क्या लगाए आरोप?

इस मामले में छात्रा की मां का कहना है कि उसकी बेटी क्षेत्र में संचालित एक परिषदीय स्कूल में कक्षा 7वीं में पढ़ती है। 27 मार्च को वार्षिक परीक्षा के दौरान किसी छात्रा के 30 रुपये गायब हो गए थे। इस पर टीचर ने उनकी बेटी को प्रताड़ित किया।

बुजुर्ग के अंतिम संस्कार के बाद चंबल नदी में नहा रहा था युवक, अचानक आया मगरमच्छ और फिर जो हुआ…

कपड़े उतरवाकर ली छात्रा की तलाशी

छात्रा की मां का आरोप है कि शिक्षिका ने पहले बेटी के कपड़े उतरवा कर तलाशी ली, बाद में पैसे नहीं मिले तो जातिसूचक गाली देकर धमकी दी और अपमानित किया। शिक्षिका की प्रताड़ना व धमकी के बाद बेटी डरी सहमी है। दो दिन बाद किसी तरह बेटी को समझाया-बुझाया तो उसने पूरे मामले की जानकारी दी।

इस घटना को पीड़ित छात्रा की मां ने शनिवार को पुलिस व शिक्षा विभाग से की है और मांग की है कि आरोपी शिक्षिका के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए।