चीन पर अमेरिका की तरफ से आर्थिक प्रतिबंध लगाए गए हैं जिसके चलते अमेरिका के खरीददार भारत की तरफ हाथ बढ़ा रहे हैं। दरअसल पालतू जानवरों के लिए कपड़े ज्यादातर चीन के बाजार में तैयार किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार चीन पर लगे अमेरिकी प्रतिबंध के चलते इस मौके को भारत के तिरूपुर के कारोबारी हथियाने में कामयाब रहे हैं। बता दें भारत से पूरे विश्व में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के कपड़ों को एक्सपोर्ट किया जाता है। अब भारत से पालतू कुत्तों के कपड़े भी एक्सपोर्ट किए जा सकेंगे।
भेजे थे सैंपलः नाम न बताने की शर्त पर तिरुपुर में एक ईकाई के मालिक ने बताया कि उन्होंने कुछ महीनों पहले कपड़ों के सैंपल अमेरिकी फर्म को भेजे थे। फर्म को उनका काम पसंद आया और उन्होंने उन्हें कपड़ों का ऑर्डर दिया। ईकाई मालिक ने बताया कि पालतू कुत्तों के कपड़ों का पहला कंसाइनमेंट तीन महीनों में तैयार कर भेज दिया जाएगा।
National Hindi News, 14 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
50 हजार कपड़े तैयार करने के मिले ऑर्डरः बता दें अमेरिका की एक फर्म ने तमिलनाडु के तिरूपुर स्थित पल्लडम की एक ईकाई को पालतू कुत्तों के लिए 50 हजार कपड़े तैयार करने का ऑर्डर दिया है। ईकाई को फर्म ने चमकीले रंग के स्वेटर बनाने का ऑर्डर दिया है। यही नहीं कुछ अन्य ईकाईयों को भी पालतू कुत्तों के लिए कपडे़ बनाने का ऑर्डर दिया गया है। हालांकि अभी उन ईकाईयों के पास ऑर्डरों की संख्या कम है। बता दें ऐसा पहली बार है कि तिरुपुर के कारोबारियों को विदेशों से इस पैमाने पर ऑर्डर मिले हैं।
पालतू कुत्तों के बनेंगे कपड़ेः तिरुपुर एक्सपोर्टर्स असोसिएशन के एग्जिक्युटिव मेंबर कुमार दुरईसामी कहते हैं कि पालतू कुत्तों के कपड़े बनाने के ऑर्डर से तिरुपुर के कारोबारियों का व्यापार बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि चीन पर लगे अमेरिकी प्रतिबंध से भारत को भी काफी मुनाफा होगा।