उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से दर्शन के लिए वैष्णो देवी जा रहा पूरा परिवार ही हादसे के चपेट में आ गया। हरियाणा के अंबाला में जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे पर ट्रैवलर बस ट्राले से जा टकराई। इस एक्सीडेंट की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई है वहीं 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अंबाला के किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूरा परिवार माता के दर्शन के लिए बुलंदशहर से वैष्णो देवी के लिए ट्रैवलर बस से निकला था। लेकिन अंबारा में रात 2 बजे के करीब बस अंबाला-दिल्ली नेशनल हाईवे पर खड़ी एक ट्राले से भीड़ गया। बस और ट्राले की इस जोरदार भीड़त ने जहां 7 लोगों की जान ले ली वहीं 20 से अधिक लोग घायल भी हो गए।
बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयावह था कि ट्रैवलर बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घायल श्रद्धालुओं की चीख पुकार सुनकर कुछ राहगीर पहुंचे और पुलिस के साथ ही एंबुलेंस को फोन करके बुलाया। एंबुलेंस से सभी घायलों को अंबाला कैंट स्थित पब्लिक हॉस्पिटल और आदेश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर्स ने 7 को मृत घोषित कर दिया। वहीं कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
6 माह की बच्ची समेत 7 लोगों की मौत
हादसे में सोनीपत निवासी विनोद (52), यूपी के बुलंदशहर के मनोज (42), गुड्डी, सतबीर (46) समेत 6 माह की दुधमुंही बच्ची दीप्ति की मौत हो गई। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है। जिसमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।