नोएडा के एक पेट्रोल पंप पर मारपीट मामले में ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके आरोपी बेटे अनस की मुश्किलें बढ़ रही हैं। बीते गुरुवार को नोएडा पुलिस तलाशी के लिए अमानतुल्लाह खान और अनस के घर पहुंची तो पता चला कि विधायक और उनका बेटा गिरफ्तारी के डर से पहले ही फरार हो गए हैं।
ये पहली बार नहीं है जब नोएडा पुलिस विधायक के घर गई हो। इसके पहले भी कई बार चक्कर लगा चुकी है। वहीं अभी विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे का फोन बंद बता रहा है। इस पूरे मामले में नोएडा पुलिस की तीन टीमें लगी हैं। इसके अलावा अमानतुल्लाह खान और उसके बेटे के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट भी जारी किया हुआ है।
नोएडा के एक पेट्रोल पंप पर वहां काम करने वाले कर्मचारी के साथ मारपीट मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान, बेटे अनस और एक अन्य आरोपी अबू बकर के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया हुआ है।
क्या है मामला
पेट्रोल पंप मालिक द्वारा दर्ज कराई गई FIR के अनुसार विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा अनस अपनी कार में तेल भरवाने गया था। वो लाइन से न लगकर साइड से तेल भरने की बात करने लगा। जिसपर जब सेल्समैन ने लाइन से आने की बात कही तो वो उसको गाली देने लगे। कुछ ही देर में अनस अपना रौब दिखाते हए सेल्समैन के साथ मारपीट करने लगा। वहीं उस दौरान वहीं रखी कार्ड मशीन भी तोड़ दी।
मामला बिगड़ता देख पेट्रोल पंप का सीनियर स्टाफ झगड़े को शांत करने के लिए पुलिस को फोन किया। कुछ ही देर में मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस के सामने विधायक का बेटा अपने पिता अमानतुल्लाह खान से मैनेजर की बात करवाने लगा।
विधायक ने भी दी थी धमकी
इतने पर ही बात खत्म नहीं हुई तो विधायक अमानतुल्लाह खान भी पेट्रोल पंप पर पहुंच गए। दो गाड़ी से अपने समर्थकों के साथ आने के बाद ही पेट्रोल पंप के मैनेजर को धमकी देने लगे। विधायक ने धमकी देते हुए कहा कि हमारे इलाके में बिजनेस करने बैठे हो तो बिजनेस करो।