Alinagar Assembly Election Result 2025: बिहार की अलीनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी की मैथिली ठाकुर ने 4573 वोटों की बढ़त बना ली है। मैथिली ठाकुर को अभी तक 14635 वोट मिले हैं। यहां दूसरे नंबर पर राजद के बिनोद मिश्रा चल रहे हैं। जन सुराज के बिप्लव कुमार चौधरी को अभी तक सिर्फ 421 वोट मिले हैं।

पार्टीउम्मीदवारचुनाव परिणाम
राजदविनोद मिश्रा6969
बीजेपीमैथिली ठाकुर14635
जन सुराज पार्टीबिप्लव कुमार चौधरी421

अलीनगर विधानसभा चुनाव परिणाम 2020

2020 के विधानसभा चुनाव में विनोद मिश्रा विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता मिश्री लाल यादव से लगभग 4 हजार वोटों से हार गए थे अलीनगर विधानसभा सीट से आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी दो बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने 2010 और 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां से जीत दर्ज की थी। 

साल कौन जीता कौन हारा
2015अब्दुल बारी सिद्दीकीमिश्री लाल यादव
2020मिश्री लाल यादवविनोद मिश्रा

यहां देखिए बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम LIVEयहां देखिए बिहार की सभी सीटों के चुनाव परिणाम LIVE