उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जर्जर एंबुलेंस की फोटो ट्विटर पर शेयर कर योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने मजेदार जवाब दिया है। आपको बता दें कि अखिलेश यादव आए दिन ट्विटर पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते रहते हैं जबकि उनके ही सहयोगी उन्हें एसी कमरों से निकलकर जमीनी लड़ाई का नेतृत्व करने को कहते हैं।
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर जिन तस्वीरों को शेयर किया है वो अयोध्या के पास दर्शन नगर के राजर्षि मेडिकल कॉलेज में खड़ी एंबुलेंस की तस्वीरें हैं। ये एंबुलेंस जर्जर अवस्था में झाड़ियों में खड़ी की गई हैं। आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है कि जब अखिलेश यादव ने एंबुलेंस को योगी सरकार पर निशाना साधा हो। इसके पहले साल 2018 में अखिलेश यादव ने एंबुलेंस के मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला था। दरअसल बागपत में एक टीबी की मरीज को उसकी बहन रिक्शा चलाकर अस्पताल लेकर पहुंची थी तब अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा था।
सोशल मीडिया यूजर ने दी तेजस्वी से सीखने की सलाह
अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर कुछ ट्विटर यूजर्स ने उन्हें जवाब भी दिया है। @SomitYaduvanshi नामके एक यूजर ने अखिलेश यादव को जवाब देते हुए लिखा है, ‘बस ट्वीट करिए, सड़क पर ना उतारिएगा कभी। लोहिया जी और नेता जी के आदर्शों पर चलने की बात करने वाले आप शायद नेता जी के संघर्षों को भूल गए हैं, शायद आप लोहिया जी की वो बात भूल गए हैं कि “जिन्दा कौमें 5 साल तक इन्तजार नहीं किया करतीं”। आपके बाद राजनीति में आए तेजस्वी से ही सीखिए कुछ।’
ओपी राजभर ने भी अखिलेश यादव को दी एसी कमरों से निकलने की सलाह
साल 2022 में एक बार फिर बीजेपी की योगी सरकार उत्तर प्रदेश की सत्ता में पूर्ण बहुमत के साथ आ गई इसके पीछे सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को एसी कमरों से बाहर नहीं निकलने को लेकर जिम्मेदार बताया था। अभी यूपी की दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भी बीजेपी ने बाजी मार ली। इसके पहले इन दोनों सीटों पर सपा का कब्जा था। ये सीटें सपा की मजबूत सीटों में से एक थी जिनमें से एक आजमगढ़ की सीट थी और दूसरी रामपुर की इन सीटों को गंवाने के बाद राजभर ने फिर अखिलेश यादव पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा था, “एसी कमरों से बाहर निकलने और राज्य की यात्रा” करने की सलाह दी थी।
अखिलेश की राहुल गांधी से की तुलना
@Shaan89258989 नाम का ट्विटर यूजर @SomitYaduvanshi का समर्थन करते हुए लिखता है, भाई आप बिलकुल सही कह रहे हैं। तेजस्वी भैया ग्राउंड पर उतर कर काम कर रहे हैं उन्हें जमीन पर उतरकर काम करने में ज्यादा भरोसा है। तभी उनके समर्थक उन पर भरोसा कर रहे हैं। अखिलेश यादव और राहुल गांधी ट्विटर पर ही लड़ाई लड़ रहे हैं।
आपकी पार्टी का हाल भी इन एंबुलेंस जैसा हो गया
@Prempra19066850 नाम का एक ट्विटर यूजर अखिलेश यादव के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखता है, ‘सर आपकी पार्टी के जैसे ही हाल हों गई इस एम्बुलैंस की लेकिन किस मकसद से यह फोटो पोस्ट किया है आप ही जानते होंगे अभी भी समय है आप सभी नेताओं को देश को जात पात से उपर लाने में मदद करें लोगों में राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करें।’