सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सुहेलवेद भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। दोनों के बीच लगातार बयानबाजी जारी है। अब अखिलेश यादव का एक और बयान आया है और उन्होंने ओपी राजभर पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ओपी राजभर की वजह से सपा पर पैसे लेकर टिकट देने के आरोप लगे हैं। तो वहीं, सुभासपा प्रमुख के बेटे अरुण राजभर ने भी सीटों के नाम गिनवाकर अखिलेश पर पलटवार किया है।

अखिलेश ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ जब गठबंधन किया तो समाजवादी पार्टी और गठबंधन पर आरोप लगे कि यहां पैसे लेकर टिकट दी जाती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी ने नेता जी से लेकर अभी तक जितने भी गठबंधन किए कभी ऐसे आरोप नहीं लगे। अखिलेश ने इस मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा और कहा कि उनका काम है डिवाइड एंड रूल। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ धर्म और जाति पर ही नहीं बांटती बल्कि विपक्ष को भी बांटकर रखना चाहती है।

अखिलेश ने एक बार फिर कहा कि राजभर का अगर बीजेपी के साथ तालमेल है और उनके साथ जाना है तो जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है उन पर बीजेपी का कोई डर या दबाव हो। वहीं, ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने पलटवार किया है और सीटों के नाम गिनवाकर सपा प्रमुख पर सवाल दागे हैं।

अरुण राजभर ने कहा, “ये बताएं खड्डा विधानसभा में अशोक चौहान से कितना पैसा लिया था, जफराबाद में जगदीश नारायण से कितना पैसा लिया,पूर्णवासी देहाती से रामपौला में कितना पैसा लिया और यह भी बताएं कि इन्होंने जितने भी हमारे यहां प्रत्याशी भेजे थे, उनसे कितना पैसा लिया?”

उन्होंने कहा कि पैसा इन्होंने लिया और आरोप ओम प्रकाश राजभर पर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अखिलेश की बौखलाहट है जो उनके चेहरे पर साफ झलक रही है।

गौरतलब है कि ओपी राजभर के लगातार हमलों के बीच समाजवादी पार्टी ने पत्र लिखकर उन्हें कहा कि वो जहां चाहते हैं वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं। इसके बाद से दोनों नेताओं के बीच बयानबाजी चल रही है।