संभल हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस बीजेपी की सोची-समझी साजिश करार दिया। अखिलेश ने कहा कि भाजपा इसके जरिए लोगों का ध्यान दूसरे मुद्दों से भटकाना चाहती है।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, ”जिस दिन से संसद सत्र शुरू हुआ है, समाजवादी पार्टी ने संभल की घटना का मुद्दा उठाने की कोशिश की है। सदन नहीं चला लेकिन हमारी मांग अब भी वही है, हम संभल की घटना पर सदन में अपने विचार, अपनी बात रखना चाहते हैं।”

अखिलेश ने आगे कहा , संभल के अधिकारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं, जैसे कि वे बीजेपी के पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे हों। संभल की घटना बीजेपी की सोची-समझी रणनीति है, लोगों को दूसरे मुद्दों से भटकाने की।” उन्होंने कहा कि जो हर जगह खोदना चाहते हैं, किसी दिन वे देश का सौहार्द और भाईचारा खो देंगे।

संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार को आर्थिक सहायता देगी सपा

इससे पहले संभल हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया था। सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ऐलान किया था कि वह इस हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी। वहीं, पार्टी ने मांग उठाई कि उत्तर प्रदेश सरकार मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा दे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि संभल में पूरा झगड़ा सरकार और प्रशासन ने कराया था और यहां सरकार और प्रशासन ने मिलकर अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार संविधान से नहीं चलना चाहती है और यह अपने मन से चल रही है।

सपा का बड़ा ऐलान- संभल हिंसा के मृतकों के परिजनों को देगी मुआवजा

वहीं, बांग्लादेश मुद्दे पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “भारत सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए, ये चीजें नहीं होनी चाहिए अगर वे हमारे संतों का सम्मान नहीं कर सकते तो वे एक मजबूत सरकार होने का दावा कैसे कर सकते हैं।”

सर्वे के आदेश देने वाले जजों के खिलाफ हो कार्रवाई- सपा सांसद

संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे पर छिड़े विवाद पर सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, “ऐसे (मस्जिदों के) सर्वे के जरिए देश भर में अशांति पैदा करने की साजिश रची जा रही है। सुप्रीम कोर्ट को इस पर ध्यान देना चाहिए और ऐसे आदेश देने वाले जजों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।” पढ़ें- संभल हिंसा पर क्या बोले बीजेपी नेता गिरिराज सिंह