Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के बीच सियासी बयानबाजी का दौर और भी बढ़ गया है। इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने बीजेपी को भयानक जुमला पार्टी बताते हुए लिखा कि इस सरकार में न भ्रष्टाचार खत्म हुआ न ही पढ़े-लिखों को नौकरी। इसके बाद लिखा कि 4.5 साल में बेरोजगारी के चलते अब महापरिवर्तन का वक्त है। इसके जवाब में बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा कि आप पीएम किसान सम्मान निधि के आंकड़े देख लें। साथ ही बीजेपी ने मुजफ्फरनगर दंगों के बाद सैफई में सपा के कार्यक्रम पर सवाल खड़े किए।

अखिलेश यादव का ट्वीट: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, “भयानक जुमला पार्टी क्यों? भ्रष्टाचार का खात्मा नहीं, नोटबंदी में सैकड़ों की मौत, उच्च डिग्री लेकिन कोई नौकरी नहीं, सबका साथ नहीं भीड़ तंत्र और लूट बूट-राज, दोगुनी किसान आय नहीं, 14 वर्षों की बदहाली, नौकरी नहीं, 4.5 साल में 45 साल की बेरोजगारी। अब वक्त है महापरिवर्तन का।

बीजेपी का पलटवार: अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद बीजेपी ने पलटवार करते हुए लिखा, “महामिलावट कर दी न, नोटबंदी के बाद भी आपने खूब भड़काया था जनता को, क्या हुआ था भूल गए? मुजफ्फरनगर दंगों के बाद सैफई में नाच कौन देख रहा था? पीएम किसान सम्मान निधि के आंकड़े देख लें सिर्फ, रोजगार की भी तमाम रिपोर्ट्स हैं आपके लिए। आप भी बोलिए.. फिर एक बार मोदी सरकार।

गौरतलब है कि रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसके मद्देनजर सपा ने कई सीटों से अपने उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए है। सपा के उम्मीदवारों की लिस्ट में मुलायम सिंह यादव के मैनपुरी से और डिंपल यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने की बात कही गई है।