समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री बीते 2024 चुनाव के बाद से कई मौकों पर काफी उत्साह में नजर आ चुके हैं। अब इसका असर उनके कार्यकर्ताओं पर भी पड़ता नजर आ रहा है। पार्टी कार्यकर्ता पूरे जोश में दिख रहे हैं। इसी बीच पार्टी के एक नेता ने अखिलेश यादव को सत्ताईस का सत्ताधीश बनाकर पोस्टर लगवा दिया है। जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।

वैसे ये पहली बार नहीं है जब अखिलेश यादव और डिंपल यादव के लिए नए-नए स्लोगन के साथ पोस्टर लगवाए गए हो। इससे पहले भी अखिलेश यादव को देश का भावी प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी डिंपल यादव को उत्तर प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री वाला पोस्टर भी कई बार लखनऊ में देखने को मिल चुका है।

संत कबीर नगर के नेता ने लगवाया पोस्टर

LIVE: वायनाड में रोड शो कर रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा, थोड़ी देर में करेंगी नामांकन

लखनऊ में समाजवादी पार्टी ऑफिस के बाहर लगने वाले पोस्टरों पर अक्सर चर्चा होती है। इन पोस्टरों के जरिए समर्थक अपने नेता को लेकर पोस्टर लगवाते हैं। इसी बीच लखनऊ में पार्टी कार्यालय के ठीक सामने सपा नेता जयराम पांडे ने अखिलेश यादव को सत्ताईस का सत्ताधीश बताते हुए पोस्टर लगवा दिया है।

मदरसा कानून की बहाली को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची योगी सरकार, इलाहाबाद HC ने 13 हजार मदरसों को बंद करने का दिया था आदेश

मेहंदावल विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे जयराम पांडे ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय के सामने अखिलेश यादव के समर्थन में पोस्टर लगवाया है। इस पोस्टर में लिखा है, ’24 में बरसा जनता का आशीष, दीवारों पर लिखा है, कौन होगा सत्ताईस का सत्ताधीश।’ इसके साथ ही पोस्टर पर संस्कृत स्लोक के साथ अखिलेश यादव को शुभकामनाएं दी गई हैं।

अखिलेश के जन्मदिन पर लगा पोस्टर

पोस्टर पर “त्वं जीव शतं वर्धमानः जीवनं तव भवतु सार्थकम् इति सर्वदा मुदं प्रार्थयामहे जन्मदिवसस्य अभिनन्दनानि” लिखा है। जिसका अर्थ है। कि आप 100 वर्ष जिओ। आपका जीवन उद्देश्यपूर्ण हो और खुशियों से भरा रहे। हम सभी आपके लिए प्रार्थना करते हैं। जन्मदिन की ढेरों बधाइयां। इस पोस्टर को लगवाने के पीछे की मुख्य वजह उनका जन्म दिन बताया जा रहा है। पोस्टर के अनुसार अखिलेश यादव का वास्तविक जन्मदिन 23 अक्तूबर को है।