उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि बताओ अपने गोरखपुर में नाला नहीं बना पाए। उन्होंने कहा कि बजट में गोरखपुर में नाले की बात नहीं है, यह देखकर मुझे दुख हुआ। उन्होंने कहा कि यहां स्टेडियम ही बना देते, लेकिन वो भी नहीं बनाया। आज विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने यह बात कही।

क्या बोले अखिलेश यादव

उन्होंने कहा, “जब मैंने बजट देखा मुझे दुख हुआ इस बात का। जब मैं और आप सदन में पहली बार मिले थे तो नेता सदन मैंने कहा था कि गोरखपुर का कुछ काम कर लेना, वरना आपके 5 साल चले जाएंगे और आपका गोरखपुर वैसा का वैसा रह जाएगा। जब मैंने नाले का बजट देखा तो मुझे दुख हुआ कि बताओ नेता सदन अभी तक अपने गोरखपुर में नाला नहीं बना पाए। स्टेडिम ही बना देते, वो क्यों नहीं बनाया। अगर राजधानी लखनऊ में स्टेडियम बना है क्योंकि मैं ये बात और कहीं की नहीं कह रहा, राजधानी के लिए रहा हूं। ग्रीन पार्क के लिए कह रहा हूं कानपुर में। कम से कम गोरखपुर में एक ऐसा स्टेडियम बना देते जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैच करा सकता।”

‘कट एंड पेस्ट’ है राज्यपाल का अभिभाषण, अखिलेश यादव का आरोप

अखिलेश यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण को ‘कट एंड पेस्ट’बताया। सदन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण को कट एंड पेस्ट अभिभाषण बताते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि जिन योजनाओं का उल्लेख किया गया है वह जमीन पर कहीं नजर नहीं आतीं। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव के लिए बुधवार को सत्ता पक्ष के डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने प्रस्ताव रखा था जिस पर गुरुवार को पक्ष और विपक्ष के सदस्य बोल रहे थे।

विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए अखिलेश यादव ने तंज करने के अंदाज में नेता सदन (मुख्‍यमंत्री) योगी आदित्‍यनाथ की ओर देखते हुए कहा कि उनका (राज्यपाल) अभिभाषण ‘कट एंड पेस्ट भाषण’ था, जिन योजनाओं का जिक्र किया गया है, वह जमीन स्तर पर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्यपाल का सिर्फ समय बर्बाद किया, जिन्हें अपना अभिभाषण पढ़ने में एक घंटा एक मिनट लगा। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप भी लगाया।