Akhilesh Yadav attack on BJP: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार (5 अगस्त) को बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। सपा मुखिया से जब एक रिपोर्टर ने ये पूछा कि उत्तर प्रदेश को कस्टोडियल डेथ मामले में नंबर वन कहा गया है तो इस सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘कस्टोडियल डेथ में यूपी नंबर वन हैं। अगर आप नंबर वन की बात करते हैं तो बता दूं कि ये सरकार खुद ये महसूस करती है कि इनकी इकोनॉमी वन ट्रिलियन डॉलर नहीं बन सकती है।’
अखिलेश यादव ने आगे कहा, ‘योगी जी ने जिस तरह से 5 सालों तक काम किया है उससे ये नहीं लगता है कि वो वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनाॉमी बन पाएंगे, ये बीजेपी के पास कोई सूझ-बूझ नहीं है। अब उन्होंने इसके लिए किसी एजेंसी का सहारा लिया है। तो एजेंसी के लोग ये बताएंगे कि जिस प्रदेश में सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ हो रही हो उस प्रदेश में इन्वेस्टमेंट कैसे आएगा? जिस प्रदेश में महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हों और जिस प्रदेश में सबसे ज्यादा डिजिटल फ्रॉड होता हो वहां कौन इन्वेस्टमेंट करने आएगा।’
लुलु मॉल को लेकर UP की Yogi Government पर हमला
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, ‘उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक डिजिटल फ्राड हो रहा है। जिस प्रदेश में इन्वेस्टमेंट के लिए हिन्दू-मुस्लिम किया जाएगा, आप सोचिए कि लखनऊ में लुलु मॉल का जो इन्वेस्टमेंट है वो क्या बीजेपी सरकार का इन्वेस्टमेंट है ये समाजवादियों की सरकार का इन्वेस्टमेंट है जो आज दिखाई दे रहा है।’
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को लेकर BJP पर अखिलेश का हमला
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, ‘अभी इस सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनाया था, प्रधानमंत्री जी से उद्घाटन करवाया था। अभी पहली ही बारिश हुई थी पूरा का पूरा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे इन्हें बंद करना पड़ा। आप लोग बताइए क्या बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बनाने वालों पर ईडी नहीं लगनी चाहिए उन पर वही धाराएं लगाएं जो अन्य लोगों पर लगा रहे हैं।’