समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर फर्जी आंकड़े पेश करने का गंभीर आरोप लगाया है। प्रयागराज में महाकुंभ मेले को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार द्वारा प्रस्तुत आंकड़े पूरी तरह से मनगढ़ंत हैं। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। यहां तक कि कई ट्रेनें खाली जा रही हैं, लेकिन सरकार इन्हें भरा हुआ दिखा रही है।” अखिलेश ने दावा किया कि गोरखपुर जाने वाली ट्रेनें भी खाली जा रही हैं, जिससे सरकार की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े होते हैं।
सपा सुप्रीमो बोले- कानपुर के व्यापारी छोड़ रहे हैं शहर
महाकुंभ के अलावा अखिलेश यादव ने सरकार की आर्थिक नीतियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे कदमों ने देश की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। अखिलेश ने कहा, “नोटबंदी के समय दावा किया गया था कि इससे काला धन खत्म हो जाएगा, लेकिन भ्रष्टाचार और बढ़ गया। इसके बाद जीएसटी ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी।” उन्होंने कानपुर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के व्यापारी अब शहर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं।
यूपी से जुड़ी तमाम बड़ी ब्रेकिंग न्यूज और बड़े समाचार
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की नीतियों और प्रबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जनता को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “सरकार के झूठे दावों और फर्जी आंकड़ों की सच्चाई जनता जान चुकी है। महाकुंभ जैसे ऐतिहासिक आयोजन को भी भाजपा प्रचार का माध्यम बना रही है।” अखिलेश ने राज्य की जनता से अपील की कि वे ऐसे झूठे आंकड़ों पर भरोसा न करें और सरकार की नीतियों का विरोध करें।
अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर चुनाव के बारे में कहा कि वहां कोई व्यक्ति नहीं, बल्कि पीडीए का प्रतिनिधि चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि यह उपचुनाव देश के इतिहास का सबसे बड़ा उपचुनाव होगा। इसलिए वे चाहते हैं कि दुनियाभर के पत्रकार इस चुनाव को देखने, समझने और कवर करने के लिए आएं।
अखिलेश ने यह भी कहा, “हम इस चुनाव की केस स्टडी के लिए बड़े विद्वानों को आमंत्रित करेंगे। हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश की सरकार इस उपचुनाव को पारदर्शी चुनाव का उदाहरण बनाए और सभी को इसमें शामिल होने का अवसर दे। मिल्कीपुर का चुनाव पीडीए और भाजपा के भ्रष्ट तंत्र के बीच मुकाबला है। भाजपा पहले ही भीतरघात के कारण कमजोर हो चुकी है। भाजपा को हराने के लिए किसान, महिलाएं और युवा तैयार हैं। इस चुनाव का परिणाम एक बड़ा संदेश देगा और भाजपा का यह भ्रम टूट जाएगा कि हमेशा उन्हीं को वोट मिलते हैं। मिल्कीपुर में पीडीए की सौहार्दपूर्ण राजनीति जीतेगी और साम्प्रदायिक राजनीति हार जाएगी।”
