राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को मुगल बादशाह अकबर को बलात्कारी, अक्रांता और लुटेरा करार दिया। उन्होंने राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “आपको भी कितना कष्ट होता था, हमको भी कितना कष्ट होता है कि राष्ट्रीय महापुरुषों के बारे में इन्होंने क्या-क्या पढ़ाया। महाराणा प्रताप को छोटा बताने का यत्न किया और अकबर जो मीना बाजार लगाता था, जो बलात्कारी था, जो आक्रांता था, लुटेरा था। उसको महान बताया।”

राजस्थान विधानसभा में इस भाषण के दौरान कुछ विधायक मदन दिलावर को टोकते हैं तो वह सवाल करते हैं, “अकबर आपका क्या लगता है? औरंगजेब ने अनगिनत हिंदुओं को मार डाला, मंदिर तोड़े और जजिया टैक्स लगा दिया लेकिन देश के छात्रों से हकीकत छिपाई गई। पाठ्यपुस्तकों में आक्रमणकारी और क्रूर शासक तैमूर को महान बताया गया, जो पूरी तरह से गलत था।”

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह पहली बार नहीं है जब मदन दिलावर ने मुगल बादशाह पर ऐसा बयान दिया है। पिछले फरवरी में भी मदन दिलावर ने कहा था कि अकबर सिर्फ रेपिस्ट ही नहीं था बल्कि भारत में उसका नाम लेना भी पाप है। उन्होंने कहा था, “जब हम स्कूल में थे तो हमने पढ़ा था कि अकबर महान था। मैंने भी यही पढ़ा है, लेकिन मैंने यह भी सुना है कि वह मीना बाजार लगाता था, सुंदर लड़कियों और महिलाओं को उठाकर उनका रेप करता था।”

Know Your City: प्रयागराज के लेटे हनुमान जी, जहां अकबर की चालें न चलीं और औरंगजेब के फरमान फीके पड़ गए

औरंगजेब पर क्या बोले योगी?

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सपा पर औरंगजेब को आदर्श मानने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिनका आचरण मुगल शासक जैसा है वे लोग तो उन पर ही गौरव की अनुभूति करेंगे। आदित्यनाथ ने औरंगजेब की कथित तारीफ करने वाले महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आसिम आजमी को पार्टी से निकालने की मांग की।

उन्होंने कहा, ”औरंगजेब के पिता शाहजहां ने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि खुदा करे कि ऐसी औलाद किसी के यहां पैदा ना हो। उसने आगरा के किले में अपने बाप को कैद करके रखा, पानी के लिए तरसाया। शाहजहां ने औरंगज़ेब को कोसते हुए लिखा है कि तुमसे अच्छा तो यह हिंदू है जो जीते जी अपने मां-बाप की सेवा करता है, और उनके मरने के बाद श्राद्ध और तर्पण के माध्यम से वर्ष में एक बार उनको जल देता है। तुम तो मुझे एक-एक बूंद पानी के लिए तरसाते हो।”

नीतीश सरकार को तेजस्वी ने बताया ‘खटारा गाड़ी’, बोले- 15 साल पुरानी कार को इजाजत नहीं, तेज रफ्तार से बिहार को आगे लेकर जाना है