Ajmer News: राजस्थान के अजमेर में बड़े स्तर पर बुलडोजर कार्रवाई चल रही है, ख्वाजा गरीब दरगाह के पास तरागढ़ पहाड़ियों पर अवैध अतिक्रमण का आरोप लगा है। अब यह इलाका क्योंकि काफी संवेदनशील है, ऐसे में भारी पुलिस फोर्स तैनात है, पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इस समय 268 से ज्यादा अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चल रहा है।

पूरा मामला क्या है?

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुलडोजर कार्रवाई पूरे इलाके में नहीं हो रही है, कोर्ट के स्टे की वजह से कुछ इमारतें बची रहने वाली हैं, लेकिन बाकी पर एक्शन जारी है। 500 से ज्यादा पुलिस अधिकारी जमीन पर तैनात किए गए हैं, यहां भी वन विभाग और प्रशासन के दूसरे बड़े अधिकारियों को भी साथ रखा गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया जा रहा है, किसी भी तरह के उपद्रव से निपटने की तैयारी की गई है।

वन विभाग की भूमि को करना है मुक्त

अब जानकारी के लिए बता दें कि यह बुलडोजर एक्शन कोई पहली बार नहीं हो रहा है बल्कि वन विभाग को अवैध अतिक्रम से मुक्त करने की मुहिम लंबी समय से जारी है। कुछ लोग इसका विरोध जरूर कर रहे हैं, धार्मिक एंगल देने की भी कोशिश हो रही है, लेकिन प्रशासन साफ कर चुका है कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन जारी रहने वाला है।

हर जगह जारी बुलडोजर एक्शन

वैसे ऐसा नहीं है कि सिर्फ राजस्थान में इस तरह का एक्शन दिख रहा हो। बीजेपी शासित असम और दिल्ली में भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। राजधानी दिल्ली में तो झुग्गियों के खिलाफ हो रहे एक्शन के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं। सामने से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को करना पड़ा है कि किसी भी झुग्गी के खिलाफ तब तक एक्शन नहीं होगा जब तक उन लोगों के लिए दूसरी जगह ना खोज ली जाए।