कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा की जीत को चुनौती देने के लिए हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया है। उन्होंने हाई कोर्ट में हरियाणा राज्यसभा चुनाव के परिणाम के खिलाफ याचिका दाखिल की है। कार्तिकेय शर्मा ने निर्दलीय सीट पर राज्यसभा चुनाव लड़ा था। उन्हें इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी का समर्थन प्राप्त था।
अजय माकन मामूली अंतर से यह सीट हार गए थे। हरियाण राज्यसभा चुनाव में दो सींटें दांव पर थी। एक सीट पर बीजेपी उम्मीदवार की राह आसान थी, लेकिन दूसरी सीट पर निर्दलीय और कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन के बीच कांटे की टक्कर थी। कांग्रेस के पास 31 विधायक थे, जिसमें से एक विधायक का वोट अमान्य कर दिया गया था और वहीं, कुलदीप बिश्नोई ने क्रॉस वोटिंग की। इस कारण अजय माकन को यह सीट हारनी पड़ी थी।
क्रॉस वोटिंग के बाद बिश्नोई ने कहा कि उन्होंने मतदान करते समय अपनी ‘अंतरात्मा’ की आवाज सुनी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कुछ नेताओं के लिए नियम हैं और कुछ के लिए अपवाद हैं और ये नियम चुनिंदा रूप से लागू होते हैं। क्रॉस वोटिंग के बाद एआईसीसी ने तत्काल प्रभाव से बिश्नोई को “उनके सभी वर्तमान पार्टी पदों” से निष्कासित कर दिया था।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक और राजस्थान की 16 सीटों पर राज्यसभा चुनाव हुए थे। इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को 8 सीटों पर जीत हासिल हुई थी और एक समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार की जीत ने इस संख्या को 9 तक पहुंचा दिया।
हरियाणा राज्यसभा चुनाव में एक सीट बीजेपी उम्मीदवार कृष्णा लाल पंवार ने जीती थी। राज्य विधानसभा में बीजेपी के 40, कांग्रेस के 31, जेजेपी के 10, निर्दलीय और अन्य दलों के विधायक हैं। इस दौरान एक विधायक अनुपस्थित थे, जबकि कांग्रेस के एक विधायक का वोट अमान्य कर दिया गया था। इसके बाद, कुल 88 वोट बचे। इसमें अजय माकन को 29 जबकि, कार्तिकेय शर्मा को 29.6 वोटि मिले। इसक मतलब माकन सिर्फ 0.66 के अंतर से यह चुनाव हार गए थे।