Assam Politics: कांग्रेस को लेकर ऑल इंडिया यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के दावे के बाद असम की सियासत में हलचल शुरू हो गई है। एआईयूडीएफ का कहना है कि कांग्रेस के 2-3 विधायक उनके संपर्क में हैं। इसके बाद से राज्य में कांग्रेस के विभाजित होने के आशंका जताई जा रही है।
एआईयूडीएफ का यह भी दावा है कि अगले महीने कांग्रेस के कई नेता पार्टी में शामिल होंगे,जिनमें राज्य में कांग्रेस के लिए अहम जिम्मेदारी निभाने वाले लोग भी शामिल हैं। इसके साथ ही AIUDF ने राज्य में बीजेपी के सफाये का भी दावा किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अगले 5-6 सालों में असम में साफ हो जाएगी क्योंकि जनता दोबारा बीजेपी को सत्ता में लाने के मूड में नहीं है।
एआईयूडीएफ के जनरल सेक्रेटरी करीमुद्दीन बरभुईया ने कहा कि 6 महीने पहले मैंने कहा था कि कांग्रेस विधायक हमारे साथ मंच साझा करेंगे। कांग्रेस के 2-3 विधायक हमारे साथ हैं और उन्होंने पार्टी सुप्रीमो बदरुद्दीन अजमल से भी मुलाकात की है। हम उपचुनाव नहीं चाहते हैं इसलिए हम इंतेजार कर रहे हैं। 6 कांग्रेस विधायक हमारे साथ संपर्क में हैं।
पांच-छह सालों में खत्म हो जाएगी बीजेपी, बिहार से हो चुकी है शुरुआत, बोले AIUDF MLA करीमुद्दीन
उन्होंने यह भी बताया कि सितंबर में कई कांग्रेस नेता एआईयूडीएफ में शामिल होने वाले हैं और आने वाले कुछ सालों में राज्य में बीजेपी का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा, “2 सितंबर को कांग्रेस के कई नेता एआईयूडीएफ में शामिल होने वाले हैं। इनमें बरपेटा जिला अध्यक्ष और राज्य स्तर के जनरल सेक्रेटरी भी शामिल हैं। आने वाले 5-6 सालों में असम में बीजेपी का साफ हो जाएगी और उनका पतन बिहार से ही शुरू हो गया है। जनता उन्होंने फिर से स्वीकार करने वाली नहीं है।”
इमाम और मदरसे में टीचर के लिए असम सरकार के कदम की एआईयूडीएफ ने की तारीफ
एआईयूडीएफ ने असम सरकार द्वारा राज्य में इमाम और मदरसों में पढ़ाने वाले टीचरों के लिए उठाए गए कदम की तारीफ की है। राज्य सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले इमाम और टीचरों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। एआईयूडीएफ ने इसके साथ ही दूसरे धर्मों के संस्थानों में भी यही व्यवस्था लागू करने की मांग की है।