ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों पर भी भड़क गए। उन्‍होंने माइक छीनते हुए खुले आम सिर फोड़ने तक की धमकी दे डाली। साथ ही सवाल पूछने वाले पत्रकार से कहा कि जाओ मेरे खिलाफ केस दर्ज करा दो। दरअसल, पत्रकार ने उनसे बीजेपी और कांग्रेस से जुड़ा सवाल पूछ लिया था। बदरुद्दीन अजमल से पूछा गया था कि क्‍या वह भविष्‍य में कांग्रेस या बीजेपी के साथ गठजोड़ करेंगे। इतना पूछते ही वह भड़क गए। AIUDF प्रमुख ने कहा, ‘भागो यहां से कुत्‍ता कहीं का। तुम्‍हें बीजेपी ने कितने रुपए में खरीदा है? यहां से भाग जाओ नहीं तो मैं तुम्‍हारा सिर फोड़ दूंगा। जाओ और मेरे खिलाफ केस करो।’ अजमल जब पत्रकारों के साथ गाली-गलौच कर रहे थे, उस वक्‍त वहां मौजूद उनके समर्थक हंस रहे थे। बता दें कि असम में एआईयूडीएफ के कुल 13 विधायक हैं। अजमल खुद असम की धुबरी लोकसभा सीट से सांसद हैं। मालूम हो कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गई हैं। इसी सिलसिले में AIUDF की ओर से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था।

वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए सभी दल अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं। बीजेपी और कांग्रेस की नजरें पूर्वोत्‍तर की लोकसभा सीटों पर हैं। ऐसे में दोनों राष्‍ट्रीय दल क्षेत्रीय दलों को भी अपनी ओर करने में जुटे हैं। बता दें कि बीजेपी प्रमुख अमित शाह कई बार कह चुके हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूर्वोत्‍तर के राज्‍य पार्टी के लिए बेहद अहम है। दूसरी तरफ, कांग्रेस ने भी अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। बदरुद्दीन अजमल की पार्टी के अलावा अन्‍य छोटे दलों की भूमिका भी बेहद अहम है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हिन्‍दी हार्टलैंड में जबरदस्‍त सफलता मिली थी। पार्टी को इस बात का अहसास है कि अगले चुनावों में इसे दोहराना मुश्किल है, ऐसे में नए क्षेत्रों में पैठ बनाना जरूरी है। यही वजह है कि पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों के अलावा पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्‍यों पर बीजेपी की नजरें टिकी हैं।