हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार (10 जुलाई) को गुड़गांव में मुफ्त वाई-फाई सेवा शुरू की। यह सेवा टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। एयरटेल ने बताया कि यह सेवा सभी वाई-फाई कंपैटिबल डिवाइसों पर इस्तेमाल की सकेगी। इसके लिए यूजर्स को वाई-फाई रेंज में आकर अपनी डिवाइस का वाई-फाई मोड एक्टिवेट करना होगा, और उसे ‘MSG powered by Airtel’ से कनेक्ट करना होगा।
Read Also: साऊदी अरब में नया फतवा, वाई-फाई चुराना गैर इस्लामिक
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि एमजी रोड, सदर बाजार, सेक्टर 29 मार्केट और सरहौल गांव में लोग इस सेवा का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि लोग रोजाना अधिकतम 30 मिनट तक इस सेवा का मुफ्त में लाभ ले सकेंगे। हालांकि कोई यूजर यदि इससे अधिक समयसीमा तक इस सेवा का लाभ लेना चाहे तो कुछ चार्ज देकर वह इससे आगे भी सर्विस का इस्तेमाल कर सकता है। एयरटेल ने बताया कि जहां एयरटेल यूजर्स के अकाउंट से इसके लिए डाटा डिडक्ट किया जाएगा वही अन्य टेलीकॉम सर्विस उपभोक्ताओं के लिए वाजिब कीमत पर पैक उपलब्ध कराए गए हैं।
Read Also: व्हाइट हाउस के वाई-फाई से ओबामा की बेटियां परेशान, ओबामा बोले-चिढ़ जाती है मेरी बेटियां
इस सेवा की लांन्चिंग के मौके पर कंपनी के सीईओ ध्रुव भगत भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि हम गुड़गांव प्रशासन के साथ संबंध होकर बेहद खुश हैं। हम लोगों को विश्वस्तरीय इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराएंगे।