बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि बालाकोट में 26 फरवरी को हुई एयर स्ट्राइक में 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए। उन्होंने कहा, ‘उरी हमले के बाद सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की। पुलवामा हमले के बाद लोगों ने कहा हाई अलर्ट के चलते अब सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हो सकती। लेकिन 13 दिन बाद ही मोदी सरकार ने एयर स्ट्राइक करवा दी औऱ 250 से भी ज्यादा आतंकियों को मार गिराया वो भी बिना किसी नुकसान उठाए।’ गौरतलब है कि वायुसेना ने एयर स्ट्राइक के बाद की गई अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या नहीं बताई थी।
एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘जब विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पकड़े गए तो विपक्ष फिर शुरू हो गया। लेकिन मोदी सरकार का ऐसा असर था कि दुनिया में पहली बार किसी युद्ध-बंदी को इतनी जल्दी छोड़ा गया हो। अमेरिका और इजरायल के अलावा भारत एकमात्र देश है जिसने अपने सैन्य बलों पर हमले का बदला लिया है।’
#SurgicalStrike2 में मारे गए आतंकियों पर @BJP4India के अध्यक्ष @AmitShah का बयान।
पहली बार आतंकियों को निशाना बनाने का आंकड़ा सार्वजनिक मंच से कहा गया।
शाह ने कहा,मोदी सरकार ने 13वी के दिन एयर स्ट्राइक करके 250 से ज्यादा आतंकियों का सफाया किया वो भी एक भी कैज्युआलीटी के बिना। pic.twitter.com/DsPBIv9H9S
— Janak Dave (@dave_janak) March 3, 2019
सूरत में एक अन्य कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘विपक्ष ने एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाकर पाकिस्तान के चेहरे पर मुस्कान ला दी। ममता कहती हैं सबूत कहां है, राहुल कहते हैं इसका राजनीतिकरण किया जा रहा है, अखिलेश कहते हैं इसकी जांच होनी चाहिए। मैं कहता हूं इन्हें शर्म आनी चाहिए। आप मोदी और सेना को सपोर्ट नहीं कर सकते तो कम से कम चुप रहिए।’
अहमदाबाद में उन्होंने कहा, ‘जब भारतीय वायुसेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तथ्य सामने रख दिए फिर भी अगर हम भारत के नागरिक होने के नाते भरोसा नहीं कर सकते तो हमें शर्म आनी चाहिए। जो सबूत मांग रहे हैं वो पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं। जब हम विपक्ष में थे तब हम राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर सरकार के साथ खड़े होते थे। आप राजनीति में इतना गिर गए कि आपने भारतीय सुरक्षा बलों पर ही सवाल उठा दिए।’