मुंबई एयरपोर्ट पर एअर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। दरअसल, हैदारबाद से मुंबई आ रही फ्लाइट AI 620 के लैडिंग के वक्त अचानक टायर के पास धुंआ दिखाई दिया और इसी वजह से पायलेट को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

हालांकि फ्लाइट में सफर कर रहे सभी 120 यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन अचानक हुई एमरजेंसी लैंडिंग की वजह से एक रनवे को बंद करना पड़ा है। यह घटना सुबह 8 बजकर 10 मिनट का है।

गौरतलब है कि इससे पहले एयर इंडिया के बेड़े में शामिल ड्रीमलाइन विमानों की दिक्कतें समाप्त होने का नाम नहीं ले रही हैं और तकनीकी गड़बड़ी के चलते कंपनी को अपने एक विमान को शुक्रवार को पेरिस में रोकना पड़ा।