Ghaziabad Hindon Airport Flight Starts From 3rd March: गाजियाबाद से अब गोवा, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है। पहले गाजियाबाद से दिल्ली जाना ही पड़ता था, तब जाकर लोग गोवा, कोलकाता या बेंगलुरू जा पाते थे। लेकिन अब गाजियाबाद से हिंडन एयरबेस से ही लोगों को सीधी फ्लाइट मिलने जा रही है। दाम भी ऐसे रखे गए हैं कि एक आम आदमी आराम से खर्चा उठा सकता है। बताया जा रहा है कि अभी एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट यह सेवाएं देंगी, बाद में कई दूसरी एयरलाइन भी गाजियाबाद से ही उड़ानें शुरू कर सकती हैं।
गाजियाबाद टू गोवा फ्लाइट की सारी डिटेल
एक अखबार से बात करते हुए हिंडन एयरपोर्ट प्रबंधन के निदेशक उमेश यादव ने कहा कि पहले भी कोशिश की गई थी कि इन शहरों के लिए गाजियाबाद से फ्लाइट शुरू की जाएं। लेकिन कुछ कानूनी अड़चनों की वजह से यह सब हो नहीं पा रहा था। लेकिन अब पाबंदी हट चुकी है, ऐसे में तीन शहरों के लिए उड़ान शुरू होंगी। टिकट के दाम भी चार हजार रुपये से शुरू हो जाएंगे। गाजियाबाद से सांसद अतुल गर्ग ने भी कहा है कि इसी हफ्ते से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी।
फ्लाइट टाइमिंग भी यहां जानें
अतुल गर्ग के मुताबिक आने वाले समय में प्रयागराज, अयोध्या और लखनऊ के लिए भी फ्लाइटें शुरू की जाएंगी। पूरी संभावना है कि कई दूसरी एयरलाइन भी अपनी सेवाएं शुरू कर दें। अभी के लिए गोवा, कोलकाता और बेंगलुरू के लिए फ्लाइट तीन मार्च से शुरू हो सकती है। टाइमिंग की बात करें तो सुबह 7.10 पर कोलकाता से विमान उड़ान भरेगा, 9.30 बजे हिंडन पहुंच जाएगा। फिर एक घंटे के ब्रेक के बाद विमान गोवा के लिए हिंडन से ही उड़ान भरेगा और दोपहर 1.15 बजे पहुंच जाएगा।
इसके बाद गोवा से वो विमान दोपहर दो बजे हिंडन एयरपोर्ट के लिए निकल जाएगा और 4.40 तक पहुंचेगा। फिर थोड़े ब्रेक के बाद शाम 5.20 पर कोलकाता के लिए उड़ान भरी जाएगी और 7.40 पर लैंडिंग होगी। बेंगलुरू की बात करें तो दोपहर 12.40 पर उड़ान हिंडन से भरी जाएगी और 3.15 तक पहुंच जाएगी। गाजियाबाद की कई दूसरी खबरें पढ़नी है तो यहां क्लिक करें