उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी अपनी पूरी क्षमता के साथ मैदान में हैं। असदुद्दीन ओवैसी लगातार सपा और बीजेपी पर प्रहार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में आयोजित भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की विशाल जनसभा को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), बीजेपी (BJP), बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर भड़ास निकाली।
‘मैं जुल्म बर्दाश्त नहीं कर सकता’: असदुद्दीन ओवैसी ने खलीलाबाद में पीस पार्टी AIMIM और भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अयूब भी इस जनसभा में शामिल हुए थे। सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “चाहे संतकबीरनगर की जनता हो, खलीलाबाद की जनता हो या फिर उत्तर प्रदेश की जनता हो…मैं इन पर जुल्म बर्दाश्त नहीं करूंगा।”
फायरिंग पर ओवैसी ने ऐसे कसा तंज: ओवैसी ने कहा कि मैंने कहा कि अगर जिन्दगी बाकी रही तो 24 में भी हम सबकी नींद हराम करेंगे। जो दुश्मन दौलत लेकर आ रहा है प्यारे, थोड़ी बचा के रख 24 में फिर आएंगे हम। मुझ पर गोलियां इसलिए चलाई गई कि मेरी आवाज को ही खत्म कर दिया जाए। जब देख लिए कि ये ताकत से डरने वाला नहीं है। जब ये देख लिए कि दौलत से इसे खरीद नहीं पाई तो गोलियां चलाई गईं।
“हाथ जोड़कर भीख मांगता हूं”: डा, अयूब खान के पक्ष में सभा करने पहुंचे ओवैसी ने कहा कि अगर डा. आयूब से किसी को शिकायत है तो मैं आज हाथ जोड़कर भीख मांगता हूं कि डा. आयूब को माफ कर दो। आपको फैसला करना है कि आप अपनी आवाज को कामयाब करेंगे या दौलत को कामयाब करेंगे। आप डा. आयूब खान को बोल सकते हो, ए डाक्टर मेरा काम करो। ऐसा आप बीएसपी या बीजेपी के विधायक को बोल सकते हो क्या?
बता दें कि ओवैसी 20 फरवरी को खलीलाबाद से उम्मीदवार व पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अयूब के समर्थन में सेमरियावां में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। अब तक तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं चुनाव के नतीजे 10 मार्च को सामने आएंगे।