Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राज्य की राजनीति में मजबूत गठबंधन बनाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। हैदराबाद के सांसद और AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को ANI से कहा कि उनकी पार्टी ने इस सिलसिले में बिहार में विपक्षी महागठबंधन के नेताओं से संपर्क किया है।
बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनाव में विपक्षी महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, वाम दल और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शामिल हैं जबकि सरकार चला रहे एनडीए में जेडीयू, बीजेपी, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा जैसे दलों की मौजूदगी है।
चिराग से लेकर प्रशांत किशोर और ओवैसी की पार्टी तक…
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘हमारे प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने महागठबंधन के कुछ नेताओं से बात की है और स्पष्ट रूप से कहा है कि हम नहीं चाहते कि बिहार में एनडीए सत्ता में वापस आए। अब यह उन राजनीतिक दलों पर निर्भर है जो एनडीए को बिहार में सत्ता में वापस आने से रोकना चाहते हैं। पांच साल पहले, मैंने व्यक्तिगत रूप से भी इसकी कोशिश की थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।’
सीमांचल के बाहर भी लड़ेंगे चुनाव
ओवैसी ने कहा, ‘हम सीमांचल और सीमांचल के बाहर भी चुनाव लड़ेंगे…अगर वे गठबंधन के लिए तैयार नहीं हैं, तो मैं हर जगह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं..।’
सीमांचल में है AIMIM का असर
बताना होगा कि बिहार के सीमांचल में AIMIM की ठीक-ठाक मौजूदगी है। 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी लेकिन पार्टी को तब झटका लगा था जब उसके पांच में से चार विधायक आरजेडी में चले गए थे। ओवैसी ने हाल ही में चुनाव आयोग पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि आयोग पिछले दरवाजे से बिहार में एनआरसी लागू कर रहा है।