Delhi AIIMS: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के एक डॉक्टर को उनके विभाग से हटा दिया गया है और झज्जर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में ट्रांसफर कर दिया गया है। आरोप है कि उसने एक मरीज के पिता से सर्जरी कराने के लिए पैसे लिए थे।
दिल्ली एम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर पर पैसे लेकर मरीज की सर्जरी करने का आरोप लगा है। गायनेकोलॉजी विभाग के प्रोफेसर के के रॉय के खिलाफ शिकायत एम्स के ही सुरक्षा गार्ड ने की थी। मामला संज्ञान में आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एम्स से रिपोर्ट तलब की। जिसके बाद एम्स ने चार सदस्यों की एक जांच समिति गठित की, जिसने अपनी रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है। अस्पताल प्रशासन ने रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दी है।
मामले की प्रारंभिक जांच करने के बाद, समिति की राय है कि शिकायत सही है और डॉ के के रॉय को सर्जरी के लिए पैसे लेने के आरोपों से इनकार नहीं किया जा सकता है। समिति की 26 अगस्त की रिपोर्ट में कहा गया कि दो परिचारकों, शिकायतकर्ता और एक अन्य रोगी की गवाही सही है। जिसके बाद 14 सितंबर 2022 को डॉक्टर का तबादला कर दिया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर ने एक विक्रेता से सप्लाई का हवाला देते हुए मरीज के पिता से 34,000 रुपये मांगे थे। विक्रेता को डॉक्टर के ऑफिस में मरीज के परिवार से मिलवाया गया था। मरीज के पिता एक संस्थान में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते हैं। उन्होंने डॉक्टर की मौजूदगी में विक्रेता को 30,000 रुपए दिए। बाद में उन्होंने सीधे डॉक्टर को भी 4,000 रुपए का भुगतान किया। रिपोर्ट में कहा गया कि पैसे का भुगतान नकद में किया गया था और इसके लिए कोई रसीद नहीं दी गई थी।
द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सिक्योरिटी गार्ड ने कहा कि वह खुश हैं कि डॉक्टर ने उनकी बेटी की जान बचाई और डॉक्टर के पूछने के बाद स्वेच्छा से पैसे दिए। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी बड़ी बेटी की शादी के लिए उस पैसे को बचाया था, लेकिन मैंने इसे अपनी छोटी बेटी के इलाज के लिए दे दिया।” मरीज के पिता ने कहा कि मैंने यह बात अपने सहयोगियों को बताई, जिन्होंने मुझे डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने को कहा।
(Story By- Ankita Upadhyay)