पत्रकारों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले एआईएडीएमके नेता हरी प्रभाकरन के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए पार्टी ने उन्हें सभी पदों से निकाल दिया है। दरअसल, एआईएडीएमके के आईटी विंग के सदस्य प्रभाकरन ने हाल ही में पत्रकारों को लेकर बेहद ही अपमानजनक ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में पत्रकारों को ‘गली का कुत्ता’ कहा था। हरी ने सोशल मीडिया पर कहा था, ‘डीसीएम के दौरे के दौरान पत्रकारों को अस्पताल के अंदर शूटिंग करने की इजाजत नहीं है। गली के कुत्ते जो कि बिस्कुट के लिए चिल्लाते रहते हैं उन्हें गेट पर बांधना ही ठीक है, उन्हें अंदर नहीं आने देना चाहिए।’ इसके अलावा हरी ने एक अन्य ट्वीट करते हुए पत्रकारों को लोकतंत्र का जंग लगा हुआ पिल्लर बताया था।
प्रभाकरन के इस ट्वीट के बाद पार्टी ने कड़ा कदम उठाते हुए उन्हें सभी पदों से निकाल दिया। सोमवार को पार्टी की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया, ‘पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ जाकर काम करने के कारण, पार्टी की छवि पर काला धब्बा लगाने के कारण, पार्टी के अनुशासन के साथ खिलवाड़ करने के कारण सी हरी प्रभाकरन, जो पार्टी के कांचीपुरम ईस्ट डिविजन से आते हैं, उन्हें पार्टी के सभी पदों से, जिनमें पार्टी की सदस्यता भी शामिल है, निकाला जाता है। हम पार्टी के सभी सदस्यों से अपील करते हैं कि वे हरी से किसी भी तरह का कोई संपर्क न रखें।’ इस नोटिस पर ओ पनीरसेल्वम और इडाप्पडी पलानीसामी ने साइन किया है।
This guy belongs to the @AIADMKOfficial IT wing. This is also the guy who instigated the trolling against @dhanyarajendran last year. This tweet is pretty rich coming from a government that gunned down 13 persons in Thoothukudi.
Make him famous. @OfficeOfOPS @CMOTamilNadu pic.twitter.com/90lEgk7aJa
— Rohit TK (@Teekkayy) May 28, 2018
Pillars of democracy ROFL..
Rusted pillars of democracy.— Hari Prabhakaran (@Hariadmk) May 28, 2018
AIADMK sacks Hari Prabhakaran from all party posts following his tweet disrespecting journalists.
— ANI (@ANI) May 28, 2018
बता दें कि कुछ ही समय बाद हरी ने पत्रकारों को कुत्ता कहने वाला ट्वीट डिलीट कर दिया था और अब उन्होंने अपने कृत्य के लिए माफी भी मांग ली है। हरी ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरे द्वारा जो भी बातें कही गई हैं वह मेरे खुद के विचार हैं और पार्टी का इससे कोई संबंध नहीं है। मुझे पार्टी के विचार जाहिर करने का अधिकार नहीं है। मैंने सुना कि सुबह मैंने जो ट्वीट किया था उससे कई लोगों को ठेस पहुंचा है। मेरे मन में किसी निश्चित ग्रुप के लिए कोई द्वेष नहीं है। मैं उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं जिनकों मेरी वजह से दुख पहुंचा है।’