Agra News: आगरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और असिस्टेंट की भर्ती में घोटाला सामने आया है। कई कैंडिडेट जो कि पात्रता में हासिल नहीं कर पाए थे। उन्होंने भर्ती में धोखाधड़ी की थी। इसको लेकर जांच हुई तो 12 अभ्यर्थी आरोपी पाए गए। इन सभी की नियुक्तियों को प्रशासन ने कैंसिल कर दिया है। इन आरोपियों में किसी ने गलत तरीके से अंक दिखाए, तो किसी ने अपने पति की बजाए पिता का प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी ले ली।

अमर उजाला अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक आंगनबाड़ी भर्ती घोटाले के मामले में एडीएम वित्त और राजस्व की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। भर्ती में दो दर्जन से अधिक नियुक्तियों में गड़बड़ियों की शिकायतें आई थीं। जिनका संज्ञान लेकर डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने जांच के लिए एडीएम वित्त और राजस्व की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई थी।

आज की बड़ी खबरें

कमेटी ने चेक किए एक-एक दस्तावेज

इस मामले में जांच कर रही कमेटी ने एक-एक अभ्यर्थी के दस्तावेजों से लेकर उनके घर तक जांच की। इसके बाद भर्ती घोटाला खुला था। इसको लेकर एडीएम वित्त और राजस्व शुभांगी शुक्ला ने बताया है कि 12 घोटालेबाज अभ्यर्थियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है।

बीजेपी के पूर्व विधायक ने की थीं दो शादियां, पार्टी ने दिखा दिया बाहर का रास्ता; क्या है पूरा मामला?

आखिर कैसे हुआ सत्यापन?

जानकारी के मुताबिक प्रत्येक पद के लिए टॉप-पांच अभ्यर्थियों को चिन्हित किया गया। जिनके 28 फरवरी से 5 मार्च 2025 तक संजय प्लेस स्थित विकास भवन में दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। इस सत्यापन कमेटी में सीडीओ, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी मत्य पालन अधिकारी भी शामिल है। वहीं सवाल यह भी खड़े हो रहे हैं कि क्या उन अधिकारियों ने दस्तावेजों का वेरिफिकेशन आंख मूंदकर किया गया था।

कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?

महिला, बाल विकास और पुष्टाहार विभाग की आंगनबाड़ी भर्ती में सभी अभ्यर्थी महिलाएं थीं। एक अभ्यर्थी को 600 में से 300 अंक प्राप्त हुए लेकिन उसने प्रतिशत के कॉलम में 50 की जगह 65 प्रतिशत दर्ज किए। एक अभ्यर्थी ने पति की जगह पिता का आय और निवास प्रमाण पत्र से नियुक्ति प्राप्त की थी। इसके अलावा एक अन्य अभ्यर्थी का पति सरकारी नौकरी करता था लेकिन आवेदन फॉर्म में उसे बेरोजगार बताया गया।

क्या बिहार में महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे ओवैसी? AIMIM चीफ ने दिया बहुत बड़ा ऑफर

‘भारत ने दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाया लेकिन…’, प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान पर कसा तंज