अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी है। सेना में भर्ती की इस नई योजना का सबसे ज्यादा विरोध बिहार में देखने को मिल रहा है जहां प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों को फूंक दिया है और कई रेलवे स्टेशनों पर जमकर लूटपाट की है। इस हिंसक प्रदर्शन में रेलवे की संपत्ति को बड़े पैमान पर नुकसान पहुंचा है। वहीं, राजनीतिक दल भी अब इन आक्रोशित युवाओं द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में उतर आए हैं। इन सबके बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की प्रतिक्रिया आई है, जिन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है।
टीवी9 ग्लोबल समिट में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिहार के युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस तनाव से कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा, “रेलवे की प्रॉपर्टी भारत की प्रॉपर्टी भारत की प्रॉपर्टी है और आप ही इससे चलने वाले हैं, उसको जलाकर क्या फायदा होगा।”
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “सरकार ने पूरा विचार करके यह नियम (अग्निपथ योजना) बनाया है। सरकार ने आपकी बात सुनी कि कोरोना के कारण आपको अवसर नहीं मिला था तो दो साल बढ़ाकर उम्र की सीमा को 23 साल कर दिया। लेकिन एक नया अवसर बन रहा है तो इसको एक्सप्लोर करिए, इसको देखिए और समझिए। इस पर रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख ने विस्तार से बात की है। एक बार फिर मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करूंगा।”
हमें इस देश के मुसलमानों का कम वोट मिलता है: उन्होंने कहा, “हमें इस देश के मुसलमानों का कम वोट मिलता है, क्यों कम मिलता है ये अलग विषय है। लेकिन सत्ता में आने के बाद हमने जनधन की योजना शुरू की, तो क्या मुसलमानों को इससे अलग रखा? अगर प्रधानमंत्री ने कहा कि हर गांव को बिजली मिलेगी तो क्या मुस्लिम गांव को छोड़ दिया? हमें हमारे काम से देखा जाना चाहिए। अगर हम सत्ता में बैठे हैं तो यह हमारा संवैधानिक दायित्व है कि हम सभी को एक नजर से देखें।”