मोदी सरकार जहां एक ओर कह चुकी है कि अग्निपथ स्कीम को वापस नहीं लिया जाएगा, वहीं छात्र और विपक्ष इसे वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं। सेना भी साफ कर चुकी है कि इसी योजना के तहत अब भर्ती की जाएगी। सरकार के फैसले से हताश युवा सड़कों पर उतरे हुए हैं। ऐसे ही एक प्रदर्शन के दौरान एक युवक भावुक होकर अफसर के सामने ही रोने लगा।
हरियाणा के पानीपत में अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध के दौरान एक अधिकारी को गले लगाते हुए एक युवा प्रदर्शनकारी रोने लगा। उसने अधिकारी से कहा कि सेना में शामिल होना उसका सपना था और वह 4 साल से इसके लिए तैयारी कर रहा था। खट्टर सरकार के अफसर के गले लिपटकर युवक ने कहा- “अंकल, इसे रद्द कर दो। मैं 4 साल से आर्मी की तैयारी कर रहा हूं। सेना मेरा सपना है। मेरा करियर खराब हो जाएगा।”
वही अफसर भी इस दौरान अपने आप को रोक नहीं पाए और भावुक हो गए। उन्होंने युवक को तसल्ली देते हुए कहा- “बेटा, अपना कैरियर खराब मत करो, हमें लिखित में दे दो। हम सरकार को ज्ञापन भेजेंगे।”
अफसर ने युवक को समझाते हुए कहा कि वो उनके पिता की तरह हैं। अधिकारी ने अन्य युवकों को भी समझाते हुए कहा कि वो कानून हाथ में ना लें, प्रदर्शन करें लेकिन हिंसक ना हों। वो उनकी बात को सरकार तक पहुंचाएंगे। इस दौरान विरोध करने वाले एक शख्स ने कहा कि सरकार ने उनके सपने चकनाचूर कर दिया है। उसने कहा- “सेना में 4 साल सेवा करने के बाद घर आने के बाद लोग अपराध की ओर बढ़ेंगे।”
बता दें कि युवा इस योजना को लेकर कई राज्यों में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। कई जगहों पर ट्रेनों को जला दिया गया है। छात्रों की मांग है कि सरकार इस चार साल वाली योजना को वापस ले और पहले की तरह नियमित भर्तियां करे।