Agiaon Assembly Election Result 2025: बिहार की अगिऑंव विधानसभा सुरक्षित सीट पर मतदान पहले चरण के तहत 06 नवंबर को हुआ था। यहां कुछ देर बाद वोटों की गिनती शुरू होगी। अगिऑंव विधानसभा से पिछले चुनाव में सीपीआई (एमएल) के मनोज मंजिल चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। हालांकि बाद में उनको सजा हो गई थी, जिसके वजह से इस बार पार्टी मौजूदा विधायक शिव प्रकाश रंजन को फिर से मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने महेश पासवान पर दांव लगाया है। जबकि जन सुराज ने रमेश कुमार को टिकट दिया है।

पार्टीउम्मीदवारवोट
सीपीआई (एमएल) शिव प्रकाश रंजन
बीजेपीमहेश पासवान
जन सुराजरमेश कुमार

अगिऑंव विधानसभा के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो साल 2008 में यह विधानसभा अस्तित्व में आई, जिसके बाद साल 2010 में यहां पहली बार चुनाव हुए। अभी तक यहां पर चार बार चुनाव हो चुके हैं जिसमें से दो बार सीपीआई (एमएल) ने जीता है जबकि एक-एक बार बीजेपी औऱ जेडीयू ने चुनाव जीता है।

साल 2020 अगिऑंव विधानसभा चुनाव परिणाम

साल 2020 में हुए अगिऑंव विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां से सीपीआई (एमएल) से मनोज मंजिल ने जीत दर्ज की थी। चुनाव में मंजिल को 86,327 वोट मिले, जबकि जेडीयू के प्रभुनाथ प्रसाद को 37,777 वोट मिले। लोजपा के राजेश्वर पासवान को 4,972 वोट मिले थे। हालांकि मंजिल को कोर्ट द्वारा दोषी पाए जाने पर यहां उपचुनाव हुआ जिसमें माले के शिव प्रकाश रंजन ने जीत दर्ज की।

पार्टीउम्मीदवारवोट
सीपीआई (एमएल)मनोज मंजिल86,327
जेडीयूप्रभुनाथ प्रसाद37,777
लोजपाराजेश्वर पासवान4,972

साल 2015 अगिऑंव विधानसभा चुनाव परिणाम

साल 2015 अगिऑंव विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस दौरान जेडीयू महागठबंधन में शामिल थी। जिस वजह से बीजेपी और जेडीयू आमने सामने चुनाव लड़ रहे थे। इसी वजह से अगिऑंव से जेडीयू के प्रभुनाथ प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। प्रभुनाथ प्रसाद को 52,276 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के शिवेश कुमार को 37,572 वोट मिले। वहीं सीपीआई (एमएल) के मनोज मंजिल को 31,789 वोट मिले।

पार्टीप्रत्याशीमत
जेडीयूप्रभुनाथ प्रसाद52,276
बीजेपीशिवेश कुमार37,572
सीपीआई (एमएल)मनोज मंजिल31,789

Bihar Election Result 2025 LIVEयहां देखिए चुनाव आयोग की वेबसाइट के आंकड़े