मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए ये चुनावी मौसम कुछ खास नहीं बीत रहा है। बता दें कि शिवराज इस बार भी बुधनी से मैदान में उतरे हैं और वो अपने ही क्षेत्र में जनसंपर्क नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से उनके जनसंपर्क का जिम्मा उनकी पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय ने उठाया है। बता दें कि बीते कल (गुरुवार) कार्तिकेय जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से मिले तो उन्हें काफी विरोध झेलना पड़ा।

Viral हो रहा है वीडियो
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें जैसे ही कार्तिकेय ग्रामीणों से मिले तो वहां के लोगों ने पानी और सड़क की समस्या उनके सामने रख दी। ग्रामीण ने एक ही बात सबसे ज्यादा कह रहे थे कि ‘आप जैसे अभी आए वैसे ही पहले भी आ सकते थे न, आप पहले क्यों नहीं आए। अब तो आप वोट के लिए आए हैं न’।

 

पत्नी साधना को भी झेलना पड़ा था विरोध
गौरतलब है कि इस चुनावी सीजन में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। हाल ही में दो बार शिवराज की पत्नी साधना को भी बुधनी में ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा था, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। वहीं अब कार्तिकेय को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है।

कांग्रेस से अरुण यादव हैं मैदान में
बता दें कि सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट से इस बार कांग्रेस ने अरुण यादव को उतारा है। प्रदेश में 28 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। जबकि 11 दिसंबर को नतीजे सबके सामने होंगे। गौरतलब है कि 2013 के चुनाव में भाजपा को 165 सीटें जबकि कांग्रेस को 58 सीटें मिली थीं।