नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने फरवरी में मध्य प्रदेश के उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया को चैलेंज किया था अगर वो अपने शरीर का वजन कम कर लें तो सरकार उन्हें विकास कार्यों के लिए कम किए गए वजन के प्रतिकिलोग्राम पर 1000 करोड़ रूपयों तक का आवंटन करेगी। अनिल फिरोजिया ने केंद्रीय मंत्री गडकरी के इस वादे को गंभीरता से लिया और फरवरी से लेकर अब उन्होंने जमकर पसीना बहाया और अपना 15 किलो वजन कम कर लिया। अब फिरोजिया ने गडकरी से उनके वादे के मुताबिक 15 हजार करोड़ रूपयों की मांग की है।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

केंद्रीय मंत्री ने उन्हें ये चैलेंज इसी साल के फरवरी महीने में दिया था, जब उन्होंने उज्जैन में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फंड फॉर फ्लैब का वादा किया था। इसके मुताबिक मध्य प्रदेश में कुछ नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई थी। पहली बार सांसद बने अनिल फिरोजिया ने शनिवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बताया कि उनका वजन फरवरी में 127 किलोग्राम था।

फरवरी में केंद्रीय मंत्री ने किया था एलान
फिरोजिया ने बताया, “केंद्रीय मंत्री ने मुझे फरवरी में मुझे फिट रहने के लिए प्रेरित किया था और फरवरी में इस बात की घोषणा की थी। गडकरी ने कहा था कि अगर तुम अपना वजन कम कर सको तो मैं तुम्हें विकास कार्यों के लिए तुम्हारे कम किए गए वजन के प्रतिकिलो एक हजार करोड़ रूपए आवंटित करूंगा। मैंने उनकी बात मानी और बीते 4 महीनों में मैंने अपने शरीर का 15 किलो वजन कम कर दिया है।”

4 महीने में घटाए 15 किलो वजन
लोकसभा सांसद ने इस बात पर जोर देते हुए कहा, “फरवरी महीने में मेरा वजन 127 किलोग्राम था लेकिन बीते 4 महीनो में मैंने उसे कम करके दिखाया। मैंने अपने वजन को कम करने के लिए एक फिटनेस चार्ट को फॉलो किया, जिसमें डाइट चार्ट, योगा, व्यायाम, साइकिलिंग शामिल थे। इन सब के बाद मैंने अपना 15 किलो वजन कम कर लिया है, अब मैं केंद्रीय मंत्री से अपने क्षेत्र के विकास के लिए 15 हजार करोड़ मांगने का हकदार हूं।”

आगे भी वजन घटाने का ये सिलसिला जारी रहेगा
उन्होंने आगे कहा कि वो आने वाले समय में भी अपना वजन कम करना जारी रखेंगे क्योंकि उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र में विकास के कार्यों के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसा चाहिए होगा। संयोग से फरवरी में दिए गए भाषण के दौरान नितिन गडकरी ने अपने वजन कम करने के बारे में भी बात की थी। फिरोजिया ने बताया कि मैं नितिन गडकरी की वजन घटाने की बातों से ही प्रेरित हुआ था। उनकी वजन कम करने की कहानी के बारे में जानकर मैंने भी ठान लिया कि मैं भी ये करके दिखाउंगा।