दिवाली के बाद अब छठ पूजा की तैयारी जोरशोर से चल रही है। उत्तर भारत में खास तौर पर यह पूजा बिहार में बड़े धूमधाम और आस्था के साथ की जाती है। इस अवसर पर सभी लोग घरों में परिवार के साथ रहकर पूजा करना चाहते हैं। ऐसे में नौकरीपेशा वाले लोग इस दिन छुट्टी जरूर चाहते हैं। जिन्हें छुट्टी नहीं मिलती वे परेशान रहते है। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कोई न कोई बहाना करके छुट्टी लेना चाहते हैं। बिहार के समस्तीपुर में एक पुलिस केंद्र पर छुट्टी लेने के लिए शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कराए जाने की चर्चा है।

शपथ पत्र से अवकाश की मांग : समस्तीपुर के पुलिस केंद्र का एक शपथ पत्र सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इसमें लिखा है कि समस्तीपुर के पुलिस अवर निरीक्षक श्रीनारायण सिंह ने छठ पूजा पर अवकाश लेने के लिए एक शपथ पत्र भर कर दिया है।उसमें यह शपथ ली है कि वे 40 वर्षों से खुद  छठ पूजा करते आ रहे हैं। अगर उनकी बातें झूठी निकलीं तो छठी मइया उनके परिवार पर विपत्ति ला देंगी।

Hindi News Today, 30 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

पत्र लिखने से किया इंकार : वायरल पत्र की जांच शुरू तो यह पता चला कि पुलिस अवर निरीक्षक श्रीनारायण सिंह समस्तीपुर में ही पोस्टेड हैं, लेकिन उन्होंने किसी तरह की शपथ लेने की बात से इंकार किया है। उन्होंने एक लिखित पत्र वहां के एसपी को भेजकर इसे झूठी सूचना कहा है। कहा किसी ने बदनाम करने के लिए ऐसा किया है। हालांकि कई लोगों ने दावा किया है कि वह छठ पर व्रत रखते हैं और इसकी लिखित सूचना देकर छुट्टी मांगी है।

एसपी ने कहा, छुट्टी पर है रोक : समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास बर्मन ने बताया कि मुख्यालय से ही छुट्टी नहीं देने का आदेश प्राप्त है तो इस तरह से शपथ पत्र लेकर छुट्टी देने का सवाल ही नहीं उठता है। कहा कि यह झूठा पत्र है, जिसे किसी ने शरारतन लिखा है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा, उसको सजा दी जाएगी।