Kamal Haasan Rajya Sabha: अभिनेता से नेता बने कमल हासन (Kamal Haasan) राज्यसभा में एंट्री करने जा रहे हैं। तमिलनाडु सरकार की अगुवाई कर रही Dravida Munnetra Kazhagam (DMK) डीएमके ने हासन को अपना उम्मीदवार बनाया है। तमिलनाडु में अगले महीने राज्यसभा का चुनाव होना है। डीएमके ने इसके लिए बुधवार को अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।
चार में से तीन सीटों पर डीएमके ने अपने नेताओं को उम्मीदवार बनाया है जबकि एक सीट कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम Makkal Needhi Maiam (MNM) को दी है। अब यह साफ है कि अभिनेता हासन संसद के उच्च सदन में दिखाई देंगे।
‘कन्नड़ भाषा तमिल से निकली…’, कमल हासन के बयान पर मचा बवाल
डीएमके के तीन और उम्मीदवार हैं- वरिष्ठ अधिवक्ता पी. विल्सन, कवि और लेखिका सलमा और पूर्व मंत्री एसआर शिवलिंगम। मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा है कि MNM को एक सीट 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले किए गए चुनावी समझौते के मुताबिक दी गई है। याद दिलाना होगा कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कमल हासन ने तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन का समर्थन किया था।
तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और ऐसे में कमल हासन के राज्यसभा जाने से राज्य की राजनीति पर क्या असर होगा यह देखने वाली बात होगी।
कमल हासन बोले- ‘भगवान को नहीं मानता, दशरथ के रास्ते पर चलता हूं’
कौन हैं बाकी तीन उम्मीदवार?
अन्य उम्मीदवारों की बात करें तो पी. विल्सन का पूरा नाम पुष्पनाथन विल्सन है। पुष्पनाथन विल्सन वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और अगस्त 2012 से मई 2014 के बीच भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल, अगस्त 2008 से मई 2011 के बीच तमिलनाडु के अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में काम कर चुके हैं। कविगनर सलमा का उपनाम रजती है और वह महत्वपूर्ण कवियों में से एक हैं। वह जेंडर एक्टिविस्ट होने के साथ ही डीएमके की सदस्य भी हैं। एक और उम्मीदवार एस.आर. शिवलिंगम दो बार विधायक रह चुके हैं।
हासन की टिप्पणी पर विवाद
कमल हासन की एक हालिया टिप्पणी को लेकर बहुत विवाद हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि कन्नड़ तमिल से निकली है। इसके लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सहित तमाम नेताओं ने उनकी कड़ी आलोचना की है। कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने इस टिप्पणी की निंदा की है और कहा है कि हासन को इसके लिए कर्नाटक के 6.5 करोड़ लोगों से माफी मांगनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- ‘हमारे पास 44 का समर्थन’, सरकार गठन के लिए राज्यपाल से मिले 10 NDA विधायक
