बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र के रेस्त्रां ‘ही मैन’ सील कर दिया गया है। प्रशासन ने निर्माण कानून के उल्लंघन का हवाला देते हुए महज एक महीने पहले शुरू हुए इस रेस्त्रां को सील कर दिया। इसके बाद शनिवार को ही हरियाणा सरकार ने को राज्य में मौजूद सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सर्वे का आदेश दे दिया।

धर्मेंद्र ने 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन इस रेस्त्रां का उद्घाटन किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था- “मेरे रेस्त्रां गरम धरम ढाबा की सफलता के बाद मैं एक और रेस्त्रां खोल रहा हूं, ही मैन।”

करनाल शहर के बाहर नेशनल हाईवे-44 पर बने इस रेस्त्रां की फ्रेंचाइजी दिल्ली के एक बिजनेसमैन प्रमोद कुमार के पास है। करनाल प्रशासन ने शुक्रवार को इस होटल को ‘चेंज ऑफ लैंड यूज’ सर्टिफिकेट न हासिल करने और अवैध निर्माण के लिए सील किया। करनाल के डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव ने कहा कि करनाल नगरपालिका ने इस सिलसिले में रेस्त्रां को नोटिस भी भेजा था। लेकिन कोई जवाब नहीं आया।

धर्मेंद के रेस्त्रां को बंद करने का फैसला ऐसे समय में आया है जब हाल ही में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) को सुझाव दिया कि करनाल से 80 किमी दूर मुरथल में सड़क के किनारे मौजूद रेस्त्रां बिना राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति के चल रहे हैं। यह सभी इलाके का ग्राउंडवॉटर बिना प्रशासन की इजाजत के निकाल रहे हैं। माना जा रहा था कि एनजीटी इसे लेकर मुरथल में मौजूद रेस्त्रां पर कार्रवाई करने वाला था।

अनिल विज ने दिया अनधिकृत व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सर्वे का आदेशः हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के आदेश ने आदेश दिया है कि सभी जिला प्रशासन अनधिकृत व्यवसायिक प्रतिष्ठानों- जैसे मैरिज हॉल, बैंक्वेट हॉल, पेइंग गेस्ट प्रतिष्ठान, लॉज और प्राइवेट रेजिडेंशियल होटलों का सर्वे करें। अगर इन्हें सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते पाया जाए, तो इन्हें तुरंत बंद कराया जाए या सील कर दिया जाए।