देश भर में रंगों का त्योहार पूरी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में दिल्ली ट्राफिक पुलिस ने ट्राफिक नियमों का पालन करवाने और खुशी के मौके पर दुर्घटना से बचने का प्रयासों को लेकर काफी सख्ती दिखाई है। दिल्ली ट्राफिक पुलिस ने एक आंकड़ा जारी है किया है जिसमें होली वाले दिन अलग-अलग नियमों के उलंघन पर काटे गए चालान की जानकारी है।

किस मामले में कितने चालान कटे

दिल्ली ट्राफिक पुलिस के मुताबिक 8 मार्च को 7,643 चालान किए गए। इसमें अलग-अलग तरह से ट्राफिक नियमों का उलंघन करने के लिए चालान काटे गए हैं।

  • शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 559 चालान
  • दोपहिया पर ट्रिपल राइडिंग के लिए 698′
  • बिना हेलमेट के सवार/पीछे बैठने वाले के लिए 3,410
  • सीट बेल्ट के बिना ड्राइविंग के लिए 312
  • टिंटेड ग्लास के लिए 215
  • 5 घातक दुर्घटनाओं की सूचना दी गई
  • अन्य चालान 2,449

दिल्ली ट्राफिक पुलिस के मुताबिक 7 मार्च की दरम्यानी रात को कुल 908 चालान किए गए थे।

  • शराब पीकर गाड़ी चलाने के 70 चालान काटे गए
  • दोपहिया पर ट्रिपल राइडिंग के लिए 109 चालान
  • बिना हेलमेट सवार/पीछे बैठने वाले के 438
  • बिना सीट बेल्ट के 22
  • टिंटेड ग्लास के 42
  • अन्य मामलों में 227