उत्तरप्रदेश के अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस गाजीपुर में सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बाराचंवर क्षेत्र में हुआ जहां प्राइवेट बस की डम्पर से टक्कर हुई है।

इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 18 से ज़्यादा संख्या घायलों की है। यह बस अयोध्या से लौट रही थी और अधिकतर यात्री बस में दर्शन करने वाले थे। घायलों को मऊ के जिला अस्पताल एडमिट कराया, जहां डॉक्टरों ने तीन यात्रियों को मृत घोषित कर दिया है।

क्या जानकारी है?

जानकारी के मुताबिक यह बस बिहार के विक्रमगंज इलाके से आई थी। जिसमें कई श्रद्धालु बैठे थे। घटना सुबह 5 बजे की है जब बस एक डम्पर में जा घुसी। एक्सीडेंट के इस केस की वजह को लेकर स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन जांच की जा रही है। शुरुआती जांच के मुताबिक बस ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा सामने आया है। पुलिस के मुताबिक कई लोग घायल हैं और तीन की मौत हो चुकी है।

सड़क हादसों के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर

देश में प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं और उनमें होने वाली मौतों की संख्या बढ़ रही है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट 2022 के अनुसार देश में कुल चार लाख इकसठ हजार 312 सड़क दुर्घटनाओं के मामले स्थानीय पुलिस थानों में दर्ज हुए थे। इन हादसों में एक लाख अड़सठ हजार 491 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा था।

2021 की तुलना में सड़क दुर्घटना 11.9 फीसद, इसमें मृत्यु 9.3 फीसद और स्थायी अपंगता 15.3 फीसद की दर से बढ़ी है। राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेस हाइवे पर दुर्घटना दर 36.2 फीसद और राज्य मार्गों पर 39.4 फीसद है। इन दुर्घटनाओं में मरने वाले 83.3 फीसद अपने परिवार को पालने वाले कामकाजी लोग थे।