आतंकवाद के मुद्दे को लेकर भारत-पाक सीमा पर तनाव लगातार बढ़ रहा है। पूरा देश एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन वर्तमान के सकुशल लौटने की प्रार्थना कर रहा है। उधर, बॉलीवुड इन मुद्दों को कैश कराने की कोशिश में लगा हुआ है। इसके तहत Abhinandan, Balakot, Pulwama जैसे टाइटल को रजिस्टर कराने की होड़ शुरू हो चुकी है। कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर इन टॉपिक्स पर फिल्म बनाने की तैयारी में जुट गए हैं।

ऐसे हो रही है तैयारी : सूत्रों के मुताबिक, बॉलीवुड के प्रोड्यूसर अपने असिस्टेंट के साथ इन टॉपिक पर फिल्मों के नाम चुनने में व्यस्त हैं। हर कोई इस होड़ में है कि इन नामों को अपने लिए रजिस्टर करा सके। बता दें कि भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप पर एयर स्ट्राइक की थी। यह दिन पश्चिमी मुंबई के अंधेरी स्थित इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स के ऑफिस के लिए सबसे ज्यादा व्यस्त रहा। सूत्र बताते हैं कि इस दिन 5 अलग-अलग प्रोडक्शन कंपनियां पुलवामा, अभिनंदन, बालाकोट जैसे टॉपिक को मूवी टाइटल के रूप में रजिस्टर कराने में लगी रहीं। उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में इन टाइटल पर फिल्में बन सकती हैं।

 

इन टाइटल के लिए मची होड़ : इंडियन मोशन पिक्चर्स के ऑफिस में मौजूद एक शख्स ने बताया कि उरी फिल्म की सफलता को देखते हुए प्रोड्यूसर्स काफी उत्साह में हैं। ऐसे में वे बालाकोट, सर्जिकल स्ट्राइक 2.0 और पुलवामा अटैक जैसे टाइटल के लिए झगड़ा कर रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में विक्की कौशल और यामी गौतम अभिनीत फिल्म ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।