उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर रावण ने जीत हासिल की है। अब उनकी पार्टी ने कहा कि अगर बिना किसी अपॉइंटमेंट के कोई भी चंद्रशेखर रावण से मुलाकात करने के लिए जाएगा तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। आजाद समाज पार्टी के यूपी चीफ ने जो पत्र जारी किया है। उसमें साफ-साफ लिखा है कि बिना आलाकमान की इजाजत के कोई भी अधिकारी या कार्यकर्ता चंद्रशेखर से मिलने जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आजाद पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद नगीना लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं। इस जीत में प्रदेश स्तर, मंडल स्तर और जिला स्तर पर सभी अधिकारियों ने खूब सहयोग किया है। लेकिन इस जीत के बाद देशभर की अलग-अलग जगहों से लोग सांसद से मुलाकात करने के लिए आ रहे हैं।
ऐसे में यूपी के साथियों से यह निवेदन है जो भी अधिकारी या कार्यकर्ता सांसद से मुलाकात करना चाहते हैं, उन सभी को शीर्ष नेतृत्व को जानकारी देकर इजाजत लेना जरूरी है। अगर कोई भी अधिकारी या कार्यकर्ता बिना किसी जानकारी के सासंद से मिलने के लिए पहुंचेगा तो इसे अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना जाएगा और उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
कार्यकर्ताओं और अधिकारियों को ना हो परेशानी- चंद्रशेखर रावण
आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर रावण ने कहा कि दिल्ली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अलग-अलग प्रदेशों से मुलाकात करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दूर-दूर से आ रहे कार्यकर्ता और एक कमरा होने के कारण सड़कों पर और धूप में बैठ रहे हैं। इसी कारण यूपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के लिए पत्र जारी किया है। व्यवस्था ना होने तक बिना बुलाए ना पहुंचे।
नगीना लोकसभा सीट पर चंद्रशेखर ने जीत की दर्ज
उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट पर आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद चुनाव जीत गए। चंद्रशेखर को कुल 5,12,552 वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी के ओम कुमार को 3,61,079 और समाजवादी पार्टी के मनोज कुमार को 1,02,374 लोगों ने वोट किया। बहुजन समाज पार्टी के सुरेंद्र पाल सिंह 13,272 वोट लेकर चौथे नंबर पर रहे। चंद्रशेखर ने 1,51,473 वोटों से जीत दर्ज की।