आम आदमी पार्टी के विधायक करतार सिंह तंवर और दो अन्य चार व्यक्तियों द्वारा किए गए कथित हमले में जख्मी हो गए। दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर एक कार को रोका जिसमें विधायक सवार थे। आशुतोष ने ट्वीट किया, ‘‘आप के छतरपुर से विधायक करतार सिंह पर कातिलाना हमला। चालक जख्मी हुआ। हमलावारों के पास पिस्तौल थी। करतार सुरक्षित हैं।’’
पुलिस के मुताबिक, वारदात रविवार (8 मई) सुबह तब हुई जब छतरपुर से विधायक तंवर अपने एक सहयोगी की एसयूवी में कहीं जा रहे थे, तभी फतेहपुर बेरी इलाके में चार व्यक्तियों ने उन्हें रोका और कार के विंडशील्ड पर प्रहार किया।
हमलावरों की फिर चालक और विधायक के सहयोगी के साथ हाथपाई हुई। दोनों को बचाने की कोशिश में विधायक को चोटें आईं। पुलिस को सूचित किया गया और सभी घायलों को एम्स में ले जाया गया। पुलिस को मामले के बाबत एक शिकायत मिली है।

