Aam Aadmi Party MLA: गुजरात विधानसभा में आज एक अजब नजारा देखने को मिला। आम आदमी पार्टी के एक विधायक को विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया। वह लैंड सर्वे के खिलाफ स्टीकर वाली टी-शर्ट पहनकर सदन में आए थे। इतना ही नहीं उन्होंने इसे हटाने से भी मना कर दिया। जामनगर जिले के जामजोधपुर निर्वाचन क्षेत्र से आप विधायक हेमंत अहीर प्रश्नकाल के दौरान अपनी टी-शर्ट पर एक स्टिकर चिपका कर सदन में आए थे। इस पर गुजराती में लिखा हुआ था, ‘खोटी जमीन मापनी रद्द करो।’

अहीर के विधानसभा में घुसते ही अध्यक्ष शंकर चौधरी ने उन्हें देखा और उनसे कहा कि गुजरात विधानसभा के नियम इस तरह के विरोध प्रदर्शन की इजाजत नहीं देते हैं। अहीर ने तर्क दिया कि वह केवल किसानों के मुद्दों पर सरकार का ध्यान खींच रहे थे । हालांकि, अध्यक्ष ने कहा कि नियम इसकी इजाजत नहीं देते हैं और अहीर से कहा कि या तो टी-शर्ट बदलें या सदन से बाहर चले जाएं। इसके बावजूद भी अहीर ने अपनी दलीलें देना जारी ही रखा। हालांकि, अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने अपना आदेश दे दिया है और प्रश्नकाल के दौरान और कोई बहस की अनुमति नहीं दी जा सकती।

अहीर ने क्या बताया?

आम आदमी पार्टी के विधायक अहीर ने अपनी स्पीकर के साथ में बहस जारी रखी। इसके बाद स्पीकर ने मार्शलों से उन्हें सदन से बाहर निकालने के लिए कहा। अहीर गुजरात विधानसभा में आप के चार सदस्यों में से एक हैं। बाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि वह राज्य में लैंड सर्वे से संबंधित किसानों के अनसुलझे मुद्दे को उठाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि जामनगर जिले में भूमि रिसर्वे के खिलाफ किसानों ने जो 83,000 आपत्तियां दर्ज की थीं, उनमें से केवल 13,000 का ही हल किया गया और बाकी पेंडिंग हैं।

दिल्ली हार के बाद पत्नी के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंचे केजरीवाल

गुजरात विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी अर्जुन मोढवाडिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पूरी पार्टी विरासत में मिली है, लेकिन वे घोड़े और गधे में फर्क तक नहीं कर सकते। भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने आगे कहा, ‘दिल्ली में एक नेता हैं, जिन्हें संपूर्ण पार्टी विरासत में मिली है। जब अन्य लोग अपने पूर्वजों से नैतिक मूल्यों और संस्कारों की विरासत पाते हैं, तो इस नेता को पूरी पार्टी विरासत में मिली। हाल ही में गुजरात दौरे पर उन्होंने फिर से दोहराया कि उन्हें अब भी नहीं पता कि गुजरात में कौन सा नेता रेस का घोड़ा है और कौन शादी में इस्तेमाल होने वाला घोड़ा।’ आखिर कैसे अरविंद केजरीवाल ने गंवा दी नई दिल्ली की सीट?