AAP government will implement old pension scheme in Gujarat: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को गुजरात चुनाव से पहले राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा है कि गुजरात में उनकी सरकार बनी तो वे पुरानी पेंशन स्कीम को राज्य में लागू कर देंगे। कई राज्यों के सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार तथा झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के बाद पंजाब की भगवंत मान सरकार ने भी इसको लागू करने का ऐलान किया है।

वडोदरा में प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, “इतनी बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी सड़कों पर हैं। उनकी मेन डिमांड है ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाये। मैं उन सब साथियों को आश्वासन देता हूं, गारंटी देता हूं कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो गुजरात के अंदर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे।” उन्होंने बताया कि कल ही पंजाब के सीएम ने ऐलान किया है कि उन्होंने पंजाब के अंदर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की तैयारी करने का आर्डर दे दिये हैं। तो जैसे पंजाब में लागू करने जा रहे हैं, वैसे ही गुजरात में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे।”

आम आदमी पार्टी के नेता ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों का आह्वान किया, “वे अपना संघर्ष जारी रखें। अगर ये सरकार करती है तो ये सरकार कर दे, अगर नहीं करती है तो दो महीने बाद जब सरकार बदलेगी तो हम कर देंगे।”

कहा, “किसी भी राज्य के अंदर चुनाव जिताने या हराने में वहां के सरकारी कर्मचारी बहुत बड़ा रोल अदा करते हैं। उनसे मेरा निवेदन है कि ये सरकार भ्रष्टाचारी है, ये सरकार सभी गलत काम करती है और जन विरोधी है। इसको दूर करें।”

क्या है पुरानी पेंशन स्कीम

पुरानी पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) में कोई भी सरकारी कर्मचारी सेवानिवृत्त होने के बाद अपने वेतन की आधी राशि पेंशन के रूप में हर महीने प्राप्त करता है। खास बात यह है कि पुरानी पेंशन स्कीम में पेंशन के लिए कर्मचारी के वेतन से कोई पैसा नहीं काटा जाता है। पुरानी पेंशन योजना को एक अप्रैल, 2004 को बंद कर दिया गया था और इसे राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) से बदल दिया गया था।