आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य और पूर्वोत्तर राज्यों के पर्यवेक्षक हाबुंग पायेंग की मौजूदगी में दिमापुर में आप की नगालैंड इकाई की स्थापना की गई। आप की राज्य इकाई की कार्यसमिति में 13 पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है जिनमें डॉ एस एमोस लोंगकुमेर को समन्वयक और रीखीतुओनुओ को सचिव बनाया गया है।

दिमापुर में मीडिया से बातचीत करते हुए हाबुंग पायेंग ने कहा कि नगा लोग क्षेत्रीय दल से आजिज आ गए हैं और बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का भी अस्तित्व नहीं बचा है क्योंकि निजी हितों के चलते उसके जनप्रतिनिधि क्षेत्रीय दल की सरकार में शामिल हो चुके हैं। पायेंग ने कहा कि इसलिए आप उस जनता के लिए विकल्प बनकर उभरेगी जो बदलाव चाहते हैं।