Delhi Vidhan Sabha: दिल्ली विधानसभा का सत्र जारी है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज सीएजी की दूसरी रिपोर्ट पेश की है। वहीं दिल्ली विधानसभा में बीजेपी सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा। प्रवेश वर्मा ने एक पेल हाथ में लेकर खूब तंज कसा। मंत्री ने कहा कि यह पेन मुझे दराज में मिला है और यह अरविंद केजरीवाल का था। शायद यह वहां पर छूट गया होगा। उन्होंने कहा कि वह अपनी शर्ट पर पांच रुपये का पेन लगाकर घूमते थे, लेकिन महल ऐसा बनवाया जैसे किसी दुबई के शेख का हो।
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने एलजी के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान एक पेन हाथ में लेकर कहा, ‘आज सुबह जब मैं नीचे आया तो नीचे दराज में देखा यह पेन पड़ा हुआ था। जो केजरीवाल अपनी शर्ट पर लगाकर घूमते थे। इसी कुर्सी पर वह बैठते थे, शायद वह भूल गए। यह मैं आपको बता दूंगा, बाद में पहुंचा दीजिएगा। वह पांच रुपये का पेन लगाते थे और आप अगर महल देखेंगे तो लगेगा कि किसी दुबई के शेख का हो।
दिल्ली में आप ईमानदारी की ठेकेदार बनकर आई- प्रवेश वर्मा
दिल्ली विधानसभा में प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘जो लोग दिल्ली में ईमानदारी के ठेकेदार बनकर आए थे और जो लोग अन्ना आंदोलन में यहां पर ईमानदारी की ताल ठोक कर आए थे। आज वही लोग तिहाड़ में जाते हैं। उनकी पूरी कैबिनेट तिहाड़ में जाती है। ऐसी सरकार से हमारी दिल्ली की दशा और दिशा बदल गई।’
दिल्ली विधानसभा में नए विधायकों ने ली अपनी मातृभाषा में शपथ
दिल्ली का विकास 10 साल में होर्डिंग पर चढ़ गया- प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा ने आगे कहा, ‘वो लोग यह भी कहते थे कि दिल्ली को लंदन बनाएंगे। वो बात अलग है कि लंदन बनाते-बनाते कब उन्होंने शराब के ठेके बनाने लग गए और वो लंदन बनाना भूल गए। यहां तक कि शीशमहल में भी बार बना हुआ है। ये शीश महल बनाना और ऐसा आलीशान ऑफिस बनाना और ऐसी महंगी-महंगी गाड़ियों में घूमना। प्राइवेट चार्टर में घूमना। मैं जब सीएम के ऑफिस में गया था तो मैं बैठा वहां पर तो पांच मिनट के बाद में मेरा मन किया कि मैं वहां से उठ कर चला जाऊं। क्या जरूरत थी ऐसे महल बनाने की। यह बात मेरी समझ में नहीं आती। दिल्ली का विकास 10 साल में होर्डिंग पर चढ़ गया। यह सड़कों पर नहीं था, केवल होर्डिंग पर था। दिल्ली शराब घोटाले में अनियमितता की परतें