Aam Aadmi Party Launched Selfie With Government School: आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की दुर्दशा को उजागर करने के लिए सेल्फी विद सरकारी स्कूल अभियान शुरू किया है। आप पार्टी सोमवार (5 अगस्त, 2022) से शुरू होने वाले इस अभियान को एक सप्ताह तक चलाएगी और प्रतिदिन 50 सरकारी स्कूलों के फोटो और वीडियो जारी करेगी।
आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार (4 अगस्त, 2022) को लखनऊ के गोमती नगर कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। आप नेता ने कहा कि सरकारी स्कूल की बदहाली और दुर्दशा में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। संजय सिंह ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में 25,577 सरकारी स्कूल बंद हो चुके हैं।
संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में आज भी स्कूल में भैंस जाकर गोबर करती हैं। सोनभद्र में छोटे-छोटे बच्चों को मिड डे मील में नमक रोटी दी गई। देवरिया का भी यही हाल रहा। कन्नौज में तो शिक्षक ने बच्चे से शिकायत की तो मारपीट कर उसे लाल कर दिया गया।
मिड डे मील में नमक रोटी और नमक-भात दिया जा रहा: संजय सिंह
आप नेता ने कहा कि प्रदेश के बच्चे जमीन पर, टाट पर बैठकर पढ़ते हैं। बच्चों को मिड डे मील में नमक रोटी और नमक-भात दिया जा रहा है। तिमाही परीक्षा होने वाली है और बच्चों को 50 फीसदी तक किताबें नहीं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि इन अनियमितताओं को उजागर करने के लिए आप सेल्फी विद सरकारी स्कूल नाम का अभियान चलाएगी।
5 सितंबर से 1 हफ्ते तक सेल्फी विथ स्कूल अभियान
संजय सिंह ने कहा, ‘जहां मिड डे मील का खाना खराब हो वहां का वीडियो व फोटो पार्टी को भेजिए। आम आदमी पार्टी के द्वारा व्हाट्सएप नंबर 8382928009 पर यह वीडियो फोटो भेजा जा सकता है। 5 सितंबर को 1 हफ्ते तक सेल्फी विथ स्कूल अभियान आम आदमी पार्टी चलाएगी।
संजय सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर समिति की घोषणा की गई है। इस समिति की अध्यक्षता सभाजीत और सर्वजीत सदस्य करेंगे। प्रत्याशियों के चयन का जिम्मा समिति के अलावा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता भी करेंगे।