आप विधायक जरनैल सिंह ने सोमवार (10 जून) को कहा कि दिल्ली सरकार 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों को बिजली सब्सिडी दे सकती है। उन्होंने कहा कि इसके तहत सभी पीड़ितों को लाभ मिल सकेगा। यदि कोई 400 यूनिट या उससे कम बिजली इस्तेमाल करता है तो उसे बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
विशेष कॉलोनियों में रहने वालों की मिलती थी सब्सिडीः तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि इससे पहले कुछ विशेष कॉलोनियों में रहने वाले पीड़ितों को ही सब्सिडी मिलती थी, लेकिन अब शहर के किसी भी कोने में रहने वाले व्यक्ति को सब्सिडी मिलेगी।सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लाभार्थियों की पहचान करने के लिए राजस्व विभाग सर्वेक्षण कर चुका है।
National Hindi News, 11 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
महिलाओं को मुफ्त मेट्रो, बस सेवाएं देने की घोषणाः बता दें कुछ समय पहले दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में रहने वाली
महिलाओं के लिए डीटीसी, क्लस्टर बसों और मेट्रो में मुफ्त सफर की सेवाएं देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि जो भी महिला आर्थिक रुप से सक्षम हैं वे टिकट खरीद लें जिससे सब्सिडी पर बोझ ना पड़े। बता दें इस संबंध में अफसरों को एक प्रस्ताव लाने का निर्देश दिया गया है कि जिसके तहत यह फैसला किया जाएगा कि मेट्रों और बसों में इसे कैसे लागू किया जाएगा?
दिल्ली में महिलाओं के सफर में छूट देने को लेकर को नई दिल्ली में एक जनसभा की गई थी। इस दौरान उन्होंने मुफ्त सफर की योजना की घोषणा के साथ उसे लागू करने के लिए जनता से सुझाव मांगे थे। उसके लिए ई-मेल आईडी भी जारी किया गया था। अब तक मेल आईडी पर 3700 से भी ज्यादा जनता के सुझाव सामने आ चुके हैं। जनता की इस प्रतिक्रिया को देखते हुए सुझाव देने की आखिरी तारिख 15 जून से बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है।
