उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दारोगा और इंस्पेक्टर की तू-तू मै-मै का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें इंस्पेक्टर ने दारोगा को ना सिर्फ अपशब्द कहे बल्कि धमकी भी दे डाली। दरअसल, इंस्पेक्टर कांवड़ियों के लिए बंद पड़े रूट से निकलना चाहते थे, लेकिन दारोगा ने उन्हें रोका, तो इंस्पेक्टर गुस्से में आ गए और धमकी दी की कि ऐसी की तैसी कर देंगे।

गजरौला थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक की ये घटना है। यहां कांवड़ियों के निकलने के लिए जो रूट बंद किया गया है यानी कि जिस रूट पर कांवड़िये गुजर रहे थे, इंस्पेक्टर उस पर से जाना चाहते थे। इस पर जब दारोगा ने उन्हें रोका तो वो भड़क गए और दारोगा को धमकी भी दी। वीडियो में बदसलूकी कर रहे पुलिसकर्मी अग्निशमन इंस्पेक्टर हैं, जिनका नाम कमलेश कुमार मिश्र है और वो गजरौला फायर पुलिस स्टेशन में तैनात हैं।

हरिद्वार से कांवड़ लेकर अमरोहा आने वालों के मद्देनजर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है। इंस्पेक्टर और दारोगा के बीच हो रही इस तू-तू मै-मै का वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने फोन में वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

बता दें कि लगातार तीसरे दिन डाक कांवड़ का सैलाब हरिद्वार में देखने को मिला। आने और जाने वाले कांवड़ियों की बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिली। कोरोना के कारण दो साल बाद हो रही कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़िओं के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। शिवभक्ति के साथ देशभक्ति भी नजर आ रही है। कई कांवड़िये पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की टी-शर्ट पहने दिखे। इसके अलावा, भारत का झंड़ा लिए भी कई कांवड़िये नजर आए हैं।

बता दें कि कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसमें इस बात पर खास जोर दिया गया था कि जो रूट बनाए गए हैं सिर्फ वहीं से कांवड़ियों को जाने की इजाजत होगी और इसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी प्रशासन की है। उन्होंने सख्त हिदायत दी थी कि बनाए गए रूट के अलावा किसी और रूट से जाने की कांवड़ियों को इजाजत नहीं है।