मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस के एक कांस्टेबल की बेरहमी से पिटाई का चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक पुलिस कांस्टेबल जय प्रकाश जायसवाल पर बार-बार हमला करते हुए दिख रहा है। यह घटना इंदौर के वेंकटेश नगर महोल्ले की है। घटना के दौरान आरोपी ने कांस्टेबल का सर्विस बैटन (छड़ी) छीनकर कई बार उस पर हमला किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी की पहचान 25 वर्षीय दिनेश प्रजापति के रूप में हुई है। वीडियो में जायसवाल जमीन पर गिरा हुआ है और यह युवक बेरहमी से उस पर लाठियां बरसा रहा है। कांस्टेबल उठ कर जैसे ही वहां से जाने लगा तो आरोपी ने फिर से उस पर हमला कर दिया और लगातार लाठियां बरसाता रहा। उसने जायसवाल के सिर पर भी कई बार वार किया, जिस कारण कांस्टेबल को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद दिनेश प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के दौरान वहां बहुत से लोग खड़े हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन किसी ने भी बीच बचाव नहीं किया।

सहायक पुलिस उपायुक्त राजीव सिंह भदौरिया ने बताया कि दिनेश की बाइक शुक्रवार (8 अप्रैल) दोपहर एयरोड्रम थाना क्षेत्र (Aerodrome police station) में कांस्टेबल जय प्रकाश जायसवाल की मोटरसाइकिल से टकरा गई। इसके बाद दिनेश ने कांस्टेबल से उसकी सर्विस बैटन छीनी और इसी से उसको पीटना शुरू कर दिया। अधिकारी ने बताया कि घटना के दौरान युवक नशे में था।

डीसीपी ने कहा कि हमले में कांस्टेबल के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि घटना के वीडियो के आधार पर प्रजापति को आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस दिनेश के रिकार्ड ढूंढकर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसका कोई आपराधिक रिकार्ड है या नहीं।

बचाने के लिए कोई नहीं आया आगे
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस वक्त यह युवक पुलिस कांस्टेबल की बेरहमी से पिटाई कर रहा था, उस वक्त वहां काफी लोग मौजूद थे। ये सभी दूर खड़े होकर यह सब देख रहे थे लेकिन किसी ने भी आगे आकर युवक को रोकने या कांस्टेबल को बचाने की कोशिश नहीं की।

ट्विटर यूजर्स ने दी प्रतक्रिया
इस वीडियो पर कुछ ट्विटर यूजर्स ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने कहा कि इस घटना पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, एक अन्य यूजर का कहना है कि आज जूस वाले से पुलिस वालों ने चार गिलास जूस पिया, ऐसे पुलिस वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। इसके अलावा, एक अन्य यूजर बोला, इस तरह का व्यवहार एक ही सरकार में मुमकिन हो सकता है। हो सकता है जो लाठियां मार रहा है वो बीजेपी का कार्यकर्ता हो।