एक आदिवासी महिला को मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की एक खदान में तीन कीमती हीरे मिले हैं, जो कई लाख रुपये में बिक सकते हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पन्ना के हीरा अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि ये कीमती हीरे 1.48 कैरेट, 20 सेंट और 7 सेंट वजन के हैं और इन्हें नीलामी के लिए रखा जाएगा, जहां इनकी असली कीमत सामने आएगी।

उन्होंने बताया, “इन तीन हीरों में से एक रत्न गुणवत्ता (जेम क्वालिटी) का है, जिसे बहुत उच्च गुणवत्ता का माना जाता है, जबकि बाकी दो की गुणवत्ता थोड़ी कम है।” राजपुर की निवासी विनीता गोंड ने अपने साथियों के साथ पटी क्षेत्र में एक खदान शुरू की थी, जिसके लिए उन्होंने हीरा कार्यालय से लीज ली थी। इसी खदान में उन्हें ये हीरे मिले।

(यह खबर एआई टूल द्वारा अनूदित है और जनसत्ता न्यूज डेस्क द्वारा सम्पादित है।)