बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर कथित हमलों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि डीएमके शासित राज्य (DMK-ruled state) में प्रवासी मजदूरों पर कथित हमलों के दावों के मद्देनजर राज्य सरकार की एक टीम तमिलनाडु (Tamil Nadu) का दौरा करने और स्थिति का जायजा लेने के लिए तैयार है।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर कथित “हमलों” की रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर कहा, “बिहार सरकार की एक टीम (Tamil Nadu) दौरा करेगी और स्थिति का जायजा लेगी।”

गुरुवार को उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी थी और बताया कि उन्होंने बिहार में अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तमिलनाडु में अपने समकक्षों से संपर्क करें और बिहार के मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें, जो दक्षिणी राज्य में रह रहे हैं। उन्होंने कहा था, “मुझे समाचार पत्रों के माध्यम से तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले की जानकारी मिली है। मैंने बिहार के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से बात कर वहां रह रहे बिहार के मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।”

हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में बिहार और अन्य हिंदी भाषी क्षेत्रों के मजदूरों पर शारीरिक हमले की खबरें सामने आईं थी। इस बीच तिरुपुर प्रशासन और पुलिस ने स्पष्ट किया कि तमिलनाडु में प्रवासी श्रमिकों पर कथित हमले दिखाने वाले वायरल वीडियो फर्जी हैं और ऐसी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

तिरुपुर पुलिस ने कहा, “वीडियो/तस्वीरें मोहम्मद तनवीर नाम के एक व्यक्ति ने अपने ट्विटर पेज से ट्वीट की थीं कि उत्तर भारतीयों पर तमिलनाडु में हमला किया जा रहा था। उक्त अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल की गई थीं। उक्त वीडियो/फोटो से संबंधित जानकारी की सच्चाई किसी अन्य घटना से संबंधित है। सोशल मीडिया में वायरल भ्रामक वीडियो फैलाने के लिए साइबर अपराध पीएस Cr. NO: 08/23 U/s 153(B), 505(2) IPC, 66D IT एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।”